October 13, 2019
अदम्य साहस का परिचय देने वाले लोगों का कोतवाली पुलिस ने सम्मान किया

बिलासपुर.अदम्य साहस का परिचय देते हुए कल तीन लोगों ने अरपा नदी से शव निकाला।जिनका मनोबल बना रहे व समाज के हित मे आगे भी वह सहयोग करते रहे।इसके लिए कोतवाली थाने में टीआई परिवेश तिवारी ने उनका सम्मान किया।कोतवाली टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि कल दयालबंद पुल मे दो व्यक्तिओ के दुखद मौत होने पर निषाद समाज के रामायण निषाद, राजकुमार निषाद, मिलाउ राम निषाद तीनो निवासी लिंगियाडीह ने बड़ी साहस का परिचय देते हुए दोनों शव को नदी से निकाला. जिनका सम्मान आज थाना सिटी कोतवाली मे टीआई परिवेश तिवारी द्वारा किया गया जिससे उनका मनोबल बना रहे व समाज के हित मे आगे भी सहयोग करते रहे.