पीएम मोदी की मां हीराबा से मिले राष्ट्रपति कोविंद, करीब 30 मिनट रुककर जाना हालचाल

गांधीनगरराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबा (Heeraba) से मुलाकात की. राष्ट्रपति की करीब 30 मिनट तक हीराबा से बातचीत हुई. इस दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद रहे.

इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद और राज्यपाल देवव्रत ने शॉल ओढ़ाकर प्रधानमंत्री की माताजी हीराबा का सम्मान किया. वहीं, पीएम की मां ने दोनों मेहमानों को उपहार स्वरूप गांधी चरखा, खादी शॉल और गीता की पुस्तक भेंट की.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!