सूरजपुर जिले के प्रभारी बने अमितेश राय

बिलासपुर. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष निवास बी. वी, छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कुमार कोलकुंडा, पूर्ण चंद्र पाढ़ी (कोको ) प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस की सहमति पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमितेश राय को सूरजपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है।अमितेश राय ने संगठन द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष व शीर्ष नेताओं का आभार जताया और कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरी ईमानदारी और निष्ठा से संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे एवं कांग्रेस पार्टी के रीति नीति पर चलकर संगठन के आदर्शों व कार्यो से लोगों को अवगत कराकर अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़कर काम करेंगे। मालूम हो कि अमितेश राय शुरू से ही छात्र राजनीति में सक्रिय रहे है। छात्रों के मुद्दों को लेकर वह हमेशा मुखर रहे है और छात्रहित के लिए सड़क से लेकर यूनिवर्सिटी, कॉलेज व कलेक्ट्रेट तक उन्होंने न्याय के लिए विरोध प्रदर्शन भी किया है। युवाओं के बीच अमितेश की अच्छी पकड़ है।