जिले में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मरवाही गौरव मंडल पदोन्नति पर अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक बने


मरवाही. राज्य शासन छत्तीसगढ़ के द्वारा विगत दिवस  26 उप पुलिस अधीक्षकों की पदोन्नत कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसमें जिले से मरवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरव मंडल भी शामिल है। पुलिस मुख्यालय रायपुर में पुलिस महा निदेशक डी एम अवस्थी के द्वारा गौरव मंडल को बैज लगाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। गौरव मंडल 2013 में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर भर्ती हुए। तदुपरांत विभिन्न जिलों में कार्य करते हुए सितंबर 2020 में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मरवाही के पद पर जिले में आगमन हुआ। अनुविभागीय अधिकारी गौरव मंडल ने अपने कार्यकाल के दौरान एक सरल, सहज अधिकारी के रूप में अपनी पहचान हासिल कर जनता एवं पुलिस के बीच की दूरी को कम करने में काफी कार्य किया। श्री मंडल का जीपीएम जिले में पदस्थापना के दौरान पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन में मरवाही उपचुनाव  निर्विघ्न सम्पन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा। हाल ही में सेमर दर्री के पास अधजली लाश मिलने वाले प्रकरण में अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी टीम के साथ हत्या के सभी आरोपियों को 24 घंटे के अंदर रिकवर किए।पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा उनके पदोन्नति पर बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किये हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!