Coronavirus Data India : पिछले 24 घंटे में 44,111 नए कोरोना केस, 738 की मौत
नई दिल्ली. भारत में कोरोना की दूसरी लहर थमने के बावजूद संकट अभी टला नहीं है. फिलहाल तो हर दिन करीब 50 हजार नए मामले आ रहे हैं. आपको बताते चलें कि 27 जून से लगातार 50 हजार से कम नए कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं देश के लेटे्स्ट कोरोना बुलेटिन की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,111 नए कोरोना केस आए और 738 संक्रमितों की जान चली गई है.
देश का लेटेस्ट कोरोना बुलेटिन
पिछले 24 घंटे में 57,477 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इस बीच सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार 51वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई है. भारत में 2 जुलाई तक देशभर में 34 करोड़ 50 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. वहीं अब तक 41 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है.
कुल केस : 3,05,02,362
कुल ठीक : 2,96,05,779
एक्टिव केस : 4,95,533
कुल मौत : 4,01,050
कुल वैक्सीनेशन: 34,46,11,291
नीति आयोग के सदस्य का बयान
शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में केस में कमी आ रही है. एक सप्ताह में केस में काफी कमी आई है. देश के 100 जिलों में 100 से ज्यादा केस आ रहे है. वहीं एक्टिव केस हर दिन कम हो रहे हैं और अब देश मे रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हुई है और अब ये 97% है. 71 जिलों में केस पाजिटिविटी 10% से ज्यादा है.
वहीं नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा, ‘अभी भी हम दूसरी लहर से जूझ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. तीसरी लहर का आना या नहीं आना, हमारे हाथ में है. अगर हम अनुशासन में हैं, अटल निश्चय रखते हैं तो ये लहर नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि चैन ऑफ ट्रांसमिशन रोकना है. यूरोप में केस बढ़े हैं. यूके, इजराइल, रूस में कोरोना मामले बढ़ गए है. इस वायरस से लड़ाई अब भी जारी है.’