July 3, 2021
लाइट गोल होने के बाद नेहरू नगर के फ्यूज कॉल ऑफिस का फोन भी हो जाता है गोल

बिलासपुर. शहर के मंगला की दीनदयाल कॉलोनी के लोगों को विद्युत विभाग की लापरवाही से भयंकर कष्ट को भुगतना पड़ रहा है। यहां लाइट गोल होना आम बात हो गया है। उस पर बिजली गुल होने की सूचना के लिए नेहरू नगर के फ्यूज कॉल ऑफिस मैं जब जब फोन किया जाता है वहां का फोन बंद ही मिलता है। आज भी मोहल्ले के एक ट्रांसफार्मर का डीओ गिरने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो चुकी है। इसकी जानकारी के लिए मोहल्ले के लोग लगातार यूज़ कल ऑफिस को फोन करते रहे लेकिन उन्हे फ्यूज कॉल ऑफिस का फोन लगातार बंद मिलता रहा।