Philippines Plane Crash : फिलीपींस में सैन्य विमान क्रैश, 45 की मौत, 49 लोग बचाए गए


मनीला. फिलीपींस (Philippines) के दक्षिणी प्रांत में सैन्यकर्मियों को ले जाते समय वायुसेना के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 42 सैनिकों और 3 आम नागरिकों की मौत हो गई. इस विमान में सवार सैनिकों को इस्लामी आतंकवादियों से लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. यह देश की वायु सेना के इतिहास में सबसे भीषण हादसा है. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 49 सैनिकों को बचा लिया गया है और वे जख्मी हैं.

विमान में 96 लोग सवार थे

यह विमान सुलु प्रांत में जोलो हवाई अड्डे के बाहर दोपहर को नारियल के खेत में हादसे का शिकार हुआ. अधिकारियों ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने से पहले कुछ सैनिकों को विमान से कूदते देखा गया. जमीन पर सात लोग विमान की चपेट में आए जिनमें से तीन की मौत हो गई. सेना ने बताया कि विमान में तीन पायलट और चालक दल के पांच सदस्यों समेत 96 लोग सवार थे. विमान में सवार शेष लोग सैन्य कर्मी थे. सेना ने बताया कि पांच सैनिक लापता हैं. अधिकारियों ने बताया कि जीवित बचे लोगों में पायलट भी शामिल है, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

कुछ सैनिकों ने कूदकर बचाई जान

हादसे का शिकार हुआ लॉकहीड सी-130 हरक्यूलिस (Lockheed C-130 Hercules) फिलीपींस को सैन्य सहायता के रूप में इस साल सौंपे गए अमेरिकी वायु सेना के दो विमानों में से एक था. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को सुलु या नजदीकी जोमबोआंगा शहर के अस्पतालों में ले जाया गया और सैन्य बल शेष सैनिकों को खोजने का प्रयास कर रहे हैं. सेना ने एक बयान में कहा, ‘प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई जवानों को विमान के जमीन पर पहुंचने से पहले उससे बाहर कूदते देखा गया, जिसके कारण वे दुर्घटना के बाद विस्फोट की चपेट में आने से बच गए.’

आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहे थे सैनिक

सेना द्वारा जारी की गईं शुरुआती तस्वीरों में मालवाहक विमान का पीछे का हिस्सा दिख रहा है. विमान के अन्य हिस्से या तो जल गए या टुकड़े टुकड़े हो कर आस- पास बिखर गए. दुर्घटनास्थल से धुआं उठता दिखा और बचावकर्मी वहां स्ट्रेचर के साथ आते-जाते दिखे. विमान दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से सैन्य बलों को तैनाती के लिए सुलु ले जा रहा था. सैन्य बल सुलु के मुस्लिम बहुल प्रांत में अबु सैय्याफ आतंकवादियों के खिलाफ दशकों से लड़ रहे हैं. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है. क्षेत्रीय सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल कोलेटो वानलुआन ने बताया कि इस बात की संभावना नहीं है कि विमान पर हमला किया गया हो.

क्या है दुर्घना का कारण?

वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जोलो रनवे देश के अन्य रनवे की तुलना में छोटा है और यदि वहां एक निश्चित स्थान पर विमान नहीं उतर पाता है तो पायलट के लिए उसे नियंत्रित करना कठिन हो जाता है. जोलो से कई बार सैन्य विमान उड़ा चुके अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर यह जानकारी दी. उष्णकटिबंधीय दबाव बनने के कारण फिलीपींस के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, लेकिन तस्वीरों में दिखा है कि सुलु क्षेत्र का मौसम ठीक था. सुलु के मुख्य शहर जोलो में हवाईअड्डा पर्वतीय क्षेत्र से कुछ किलोमीटर दूर स्थित है. इस क्षेत्र में सैन्य बल अबु सैय्याफ के खिलाफ लड़ रहे हैं. कुछ आतंकवादी इस्लामिक स्टेट संगठन से जुड़े हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!