November 26, 2024

Dead Sea : रहस्यमयी समुद्र जिसमें चाहकर भी कोई नहीं डूब पाता


यरुशलेम. कहते हैं कि एक अच्छा तैराक ही समुद्र का असली मजा ले सकता है. यदि आपको तैरना नहीं आता तो फिर आप समुद्र में मजा लेने के बारे में सोच भी नहीं सकते. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे समुद्र के बारे में बताने जा रहे हैं जहां तैराकी ना जानने वाली भी तैर सकता है और समुद्र के लुत्फ उठा सकता है. खास बात ये है इस समुद्र में आप चाहकर भी डूब नहीं पाएंगे.

जी हां, ये समुद्र जॉर्डन और इजराइल के बीच स्थित है और इसे डेड सी (Dead Sea) के नाम से जाना जाता है. यह समुद्र दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील के रूप में प्रसिद्ध है. ऐसा कहा जाता है कि इस समुद्र के पानी में उछाल तो आता है, लेकिन नमक के दवाब के कारण कोई इसमें डूबता ही नहीं है. इस वजह से यहां हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.

चाहकर भी नहीं डूबते लोग

दरअसल, डेड सी समुद्र तल से करीब 1388 फीट नीचे पृथ्वी के सबसे निचले बिंदु पर है. साथ ही ये समुद्र करीब 3 लाख वर्ष पुराना है. इस समुद्र की डेंसिटी इतनी ज्यादा है कि इसमें पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर है और यही कारण है कि इस समुद्र में सीधे लेट जाने पर आप इसमें डूब नहीं सकते.

इस समुद्र को क्यों कहते हैं डेड सी?

Dead Sea नाम के पीछे की सबसे बड़ी वजह है इसके पानी का खारापन. इस समुद्र का पानी इतना अधिक खारा है कि इसमें कोई भी जीव जीवित नहीं रह पाता. यहां न तो कोई पेड़-पौधा है और न ही कोई घास. इस समुद्र में मछली और अन्य जीव नहीं पाए जाते हैं. इसके पानी में पोटाश, ब्रोमाइड, जिंक, सल्फर, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनरल साल्ट भी काफी मात्रा में हैं, जिसकी वजह से इससे निकलने वाले नमक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

समुद्र में नहाकर दूर हो जाएगी बीमारी

वैज्ञानिकों के अनुसार, डेड सी का खारापन पूरी दुनिया में मशहूर है. इसका पानी दूसरे समुद्रों की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक खारा है. यही वजह है कि इसमें नहाने से कई बीमारियां भी खत्म हो जाती हैं. साथ ही इसमें मिलने वाली मिट्टी का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता है. इसकी मिट्टी का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Canada में भड़की नफरत की चिंगारी पहुंची Britain? घर में घुसकर Muslim Family पर किया हमला, महिला की मौत
Next post प्रेमी ने Gay website पर डाले थे निजी वीडियो, अब Girlfriend ने दी वीडियो Boss को भेजने की धमकी
error: Content is protected !!