July 7, 2021
खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत उत्खनन करते 1 नग पोक्लैन तथा 2 नग ट्रैक्टर को जप्त किया
बिलासपुर. रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की कार्यवाही पर निकली खनिज टीम द्वारा ग्राम घुट्कु स्तिथ रेत घाट में दबिश दी गई जहां पर अवैध रेत उत्खनन करते 1 नग पोक्लैन त था 2 नग ट्रैक्टर को मौक़े पर जप्त किया गया तथा पोक्लैन को आगामी आदेश तक सील किया गया । घुटकू रेत खदान के संचालक सौरभ श्रीवास के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है । खनिज अमले द्वारा आगे कार्यवाही जारी रखते हुए ग्राम पहन्दा, तहसील: कोटा स्थित रेत खदान में भी रेत का अवैध उत्खनन करते एक नग पोक्लैन तथा एक नग टीपर को जप्त कर पोक्लैन को सील किया गया। खदान संचालक अजय सिंह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं रेत खनिज नियम 2019 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।