जीवन में सिर्फ एक फिल्म ‘Mughal-e-Azam’ देखी, इस नेता ने Dilip Kumar को कुछ यूं किया याद
मुंबई. दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है और हर कोई उन्हें अपने तरीके से याद कर रहा है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने दिलीप कुमार को उनकी पीढ़ी का महानायक बताते हुए याद किया. कोश्यारी ने कहा कि अभिनेता की ‘मुगल-ए-आजम’ (Mughal-E- Azam) ही इकलौती फिल्म है जो उन्होंने देखी है.
‘मुगल-ए-आजम पहली और आखिरी फिल्म’
कोश्यारी ने दिलीप कुमार को याद करते हुए शोक संदेश में कहा, ‘दिलीप कुमार भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे. वह भारतीय फिल्मों के स्वर्ण काल का प्रतिनिधित्व करते थे. मैं उनकी मुगल-ए-आजम से इतना प्रभावित हो गया था कि मैंने यह फिल्म दो बार देखी थी. दुर्भाग्य से मैंने उसके बाद कोई और फिल्म ही नहीं देखी और मुगल-ए-आजम पहली और आखिरी फिल्म है जो मैंने देखी.’
उन्होंने कहा, ‘भारतीय फिल्म उद्योग निस्संदेह दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर है. इस सफलता का श्रेय महान फिल्म निर्माताओं, निर्देशक, गीतकारों, टेक्नीशियन, संगीतकारों, प्लेबैक सिंगर और अन्य के साथ ही दिलीप कुमार जैसे फिल्मी सितारों को भी जाता है. कोई भी उनका स्थान नहीं ले सकता. मेरे लिए वह महानायक थे.’
सीएम उद्धव ने जताया शोक
राज्यपाल ने आगे कहा, ‘मैं दिवंगत आत्मा को नमन करता हूं और सायरा बानो और दिलीप कुमार के अनगिनत प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’ राज्यपाल के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिलीप कुमार एक चमकता सितारा थे जिन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग को समृद्ध किया. उन्होंने कहा, वह अपने प्रशंसकों के दिलों में हमेशा अमर रहेंगे. इसके अलावा एनसीपी नेता शरद पवार ने दिलीप कुमार को याद करते हुए ट्वीट किया, ‘अनुभवी अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. हमने एक महान व्यक्ति को खो दिया. शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं.’
शाम को अंतिम संस्कार
बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज सुबह 98 साल की उम्र में निधन हो गया. सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे सांताक्रूज स्थित कब्रिस्तान में दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसमें बॉलीवुड और राजनीति की दिग्गज हस्तियां शामिल हो सकती हैं.