शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े रबेली में आसामाजिक तत्वों ने किया तोड़ फोड़,मामला दर्ज

मालखरौदा. विकासखण्ड मालखरौदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े रबेली मे कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ फोड़,पेड़ की कटाई जैसे अन्य कार्य किये गये हैं। घटना 4 अक्टूबर की रात की है.मिली जानकारी के अनुसार स्कूल परिसर के लगे बोर को तोड़ दिए व् कई पेड़ो को काटे जिसके साथ परिसर के कई वस्तुओं को नुक्सान पहुंचाया है।जब 5 अक्टूबर शनिवार को जब सुबह स्कूल लगने के समय मे पदस्थ स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित प्राचार्य स्कूल पहुंचे तो सब इस मामले को देखकर हैरान रह गए.जिसके बाद तुरंत गठित शाला विकास समिति का बैठक रखकर मालखरौदा थाना में शिकायत दर्ज करवाने का फैसला लिया, किन्तु बिडम्बना यह है की शिकायत होने के बाद मालखरौदा की पुलिस की टीम घटना स्थल मे जाँच के लिए पहुंची तो गई। लेकिन आज से एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी कोई करवाई पुलिस के द्वारा नही किया जा रही जिसे देख ऐसा प्रतीत होता नजर आ रहा है। अभी तक तोड़ फोड़ करने वालो का पता पुलिस नहीं लगा पाई है। अब आगे यह देखना है इस मामले को लेकर पुलिस क्या कर पाती है।
,, *इस मामले की रिपोर्ट दर्ज थाने में हुई है। जिसकी जांच चल रही है.इस मामलें को लेकर अभी और ब्यान लेना बाकी है।जिसकी जांच चल रही है।*
उमेश साहू, थाना प्रभारी मालखरौदा