जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग, सौंपा ज्ञापन


बिलासपुर. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या समाधान अधिनियम की मांग को लेकर देशभर के 300 से अधिक जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। उस निमित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में भी ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बिलासपुर जिले में भी 9 जुलाई को ज्ञापन सौंपा गया। विदित हो कि देश में बढ़ रही जनसंख्या एक गंभीर विषय बनकर इस दशक में उभरा है,जिसका असर मानव चक्र तथा खाद्य चक्र के साथ साथ पर्यावरण पर भी भारी रूप से पड़ा है। जिसका जीवंत उदाहरण मौसम परिवर्तन और वैश्विक ऊष्मीकरण है। जिसके फलस्वरूप भूमंडलीय तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है। इसका अप्रत्यक्ष कारण जनसंख्या वृद्धि ही है। क्युकी जनसंख्या बढ़ने के कारण ही व्यक्ति अपनी आवश्यकता के लिए बुरी तरह से पर्यावरण का शोषण कर रहा है। जिसके उपाय के रूप में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तरफ से जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग जिला मुख्यालयों में की गई। इस निमित्त बिलासपुर में कलेक्ट्रेट जाकर पदाधिकारियों ने भी मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर मुख्य रूप से श्रीनाथ गुप्ता ,प्रदेश सह संयोजक आलिंद तिवारी,जित्तू यादव,प्रेम मानिकपुरी,उज्ज्वल यादव,सूरज सिंह,उदय साहू,अनिमेष यादव,प्रकाश श्रीवास,हिमांशु कौशिक,शुभम कोशले,यश गुप्ता,शुभम राय,उज्ज्वल सिंह,बसंत मरकाम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!