शासकीय हाईस्कूल धनिया में छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़

बिलासपुर. मस्तूरी जनपद के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल धनिया में 10 वी कक्षा के छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है।यहां पिछले एक महीने से चार विषय हिंदी संस्कृत अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान पढ़ाने वाले टीचर का स्थनानतरण हो गया है, उसके बाद से यहां पर कोई भी टीचर नहीं आएं हैं। जिसमें छात्र छात्राओं में आक्रोश नजर आ रहा है। प्रिंसिपल को मजबूती में पढ़ाना पर रहा है।मैडम व प्रिंसिपल ने बताया कि हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान पढ़ाने वाले टीचर का स्थनानतरण हो गया है उसके बाद से यहां पर कोई भी टीचर नहीं आएं हैं।कई बार शिक्षा विभाग में बोलने के बावजूद भी आजतक कुछ भी निराकरण नहीं हुआ है छात्र छात्राओं ने बताया कि आगे परीक्षा है तो हम क्या लिखेंगे जिनकी पढ़ाई भी नहीं हुई है।जिसके चलते छात्र छात्राओं तरह तरह की बातें हो रही है और छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है जिसके कारण छात्र छात्राओं में आक्रोश नजर आ रहा है।