November 22, 2024

वजन त्यौहार से बच्चों की दुर्बलता का सही आकलन होगा : नम्रता नामदेव

चांपा/अनंत थवाईत, स्वतंत्र पत्रकार. प्रदेश में 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन के लिए 7 से 16 जुलाई तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूर्व वर्षों में आयोजित वजन त्यौहार की भांति इस वर्ष भी आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इलेेक्ट्रानिक मशीन से बच्चों का वजन लिया जाएगा। वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट कराने के साथ ही उनका बीएमआई भी ज्ञात किया जाएगा। इसके लिए आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाली 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में शामिल कर स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय से टेस्ट कराया जाएगा। इससे किशोरियों में एनीमिया का स्तर पता कर उसके नियंत्रण में मदद मिलेगी। उक्त जानकारी बलौदा जनपद पंचायत के सबसे बड़े ग्राम पंचायत सिवनी में आयोजित वजन त्यौहार के दौरान जनपद पंचायत बलौदा की उपाध्यक्ष और जिला कौशल विकास प्राधिकरण की सदस्य नम्रता नामदेव ने दी। जनपद उपाध्यक्ष ने बताया कि वजन त्यौहार छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भांति ही स्वास्थ्य और सुपोषण के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने मे एक कारगार पहल है। उन्होंने बताया कि इस योजना की महत्ता इसी बात से बढ़ जाती है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ महन्त और कोरबा सांसद ज्योत्सना महन्त ने नगर पंचायत सारागांव  से इसका शुभारंभ किया है।  इस दौरान सिवनी के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चो और किशोरियों को बुलाकर उनके परिजनों को स्वास्थ्यवर्धक जानकारी भी दी गयी। इस अवसर पर उपस्थित महिला एवं बाल विकास विभाग बलौदा के परियोजना अधिकारी मोहम्मद अकबर ने इस आयोजन की सफल क्रियान्वयन में जन भागीदारी पर बल दिया। वही आयोजन में उपस्थित उपसरपंच चंद्रदेव साहू ने आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता बनाये रखने की बात कही। इस अवसर पर पंच धनवंती राठौर, सुनीता सारथी, फिरतु देवांगन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यशोधरा साहू, पूनम नामदेव, अनिता राज और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : मछुआ परिवार के सदस्य भाजपा शासनकाल में तालाब का ठेका नहीं ले पाते थे – एमआर निषाद
Next post वृक्ष लगाकर धरती का श्रृंगार करें : त्रिलोक श्रीवास
error: Content is protected !!