बॉलीवुड एक्ट्रेस Sonali Kulkarni के सांवले रंग पर उन्हें सुनाई गई थी खरी-खोटी, कहा गया था- काली लड़कियां कैमरे पर अच्छी नहीं लगतीं’


नई दिल्ली. रंग भेद को लेकर मनोरंजन जगत में एक लंबी लड़ाई है. कई सालों से एक्ट्रेस अपने सांवले रंग की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं. हाल ही में एक और एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां किया है.

जानी मानी अभिनेत्री हैं सोनाली

एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) ने रंगभेद को लेकर बात की है. उन्होंने हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वो इसका शिकार हो चुकी हैं. सोनाली कुलकर्णी फिल्मी दुनिया की जानी मानी अभिनेत्री हैं और उन्होंने फिल्म ‘दिल चाहता है’ में काम किया था. अगर आपको याद न हो तो बता दें, ये वहीं सोनाली कुलकर्णी हैं, जिन्होंने सैफ अली खान के साथ ‘वो लड़की है कहां’ गाने में जमकर डांस किया था. इन दिनों सोनाली टीवी शो क्राइम पेट्रोल सतर्क में नजर आ रही हैं. वो शो को होस्ट कर रही हैं.

विदेश में भी सराहा गया

एक्ट्रेस ने रंगभेद पर बात करते हुए बताया कि, ‘मैं बॉलीवुड में रंगभेद का शिकार नहीं हुई हूं. हालांकि मैं पुणे में इसका शिकार अवश्य हुई हूं. मुझे बॉलीवुड में सिर्फ अच्छे कॉम्प्लीमेंट्स मिले हैं. बॉलीवुड से ज्यादा मुझे अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए काफी सराहना मिली है. मैंने इटली में काम किया है.’

‘कैमरे के आगे अच्छी नहीं लगती काली लड़कियां’

सोनाली (Sonali Kulkarni) आगे कहती हैं, ‘जब मैं पहली बार पुणे में ऑडिशन देने गई थी. तब मैं गिरीश कर्नाड जी से मिलने गई थी. तब एक और लड़की अपनी मां के साथ आई थी और उसकी मां ने मुझसे पूछा था, तुम यहां क्या करने आई हो, तब मुझे उनका सरकास्टिक समझ में नहीं आया था. मैंने उनसे कहा, मैं गिरीश कर्नाड जी से मिलने आई हूं. किसी ने मुझे उनसे मिलने के लिए कहा है.’

‘गिरीश कर्नाड ने की मेरी तारीफ’

एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा, ‘क्या आपने कभी आईने में अपनी शक्ल देखी है. काली लड़कियां कैमरे पर अच्छी नहीं लगती. मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई लेकिन 15 से 20 मिनट बाद हम गिरीश अंकल से मिले. उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से बात की. उन्होंने मुझसे मेरा नाम पूछा और और पूछा कि मैं क्या करती हूं. गिरीश कर्नाड जी ने मेरी सराहना की. इसके बाद मुझे उस महिला द्वारा मेरे लिए कहे गए अपमानित शब्दों का कोई महत्व नहीं रह गया. मैं वैसे भी उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेती.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!