भारत-श्रीलंका के मैचों के समय में बड़ा बदलाव, ये होगी वनडे और टी20 मुकाबलों की टाइमिंग
नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 18 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जाएगी. टी-20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 25 जुलाई से होगी. वनडे और टी-20 सीरीज के सभी 6 मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
इस समय पर खेल जाएंगे वनडे मैच
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच वनडे और टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के मैचों के समय में बदलाव किया गया है. भारत और श्रीलंका के बीच तीनों वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे. पहले ये मैच दोपहर 2:30 बजे से होने थे, लेकिन अब ये आधे घंटे की देरी से शुरू होंगे.
टी-20 मैचों की ये होगी टाइमिंग
वनडे मैचों के अलावा टी-20 इंटरनेशनल मैचों के समय में भी बदलाव किया गया है. टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के सभी तीन मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे. पहले ये मैच शाम 7 बजे से होने थे, लेकिन अब ये एक घंटे की देरी से शुरू होंगे.
शिखर धवन को सौंपी गई कप्तानी
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इस दौरे के लिए शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है और राहुल द्रविड़ को हेड कोच नियुक्त किया गया है. भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच लिमिटेड ओवर्स की सीरीज पहले 13 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन अब इसका आगाज 18 जुलाई से होगा. शेड्यूल को इसलिए आगे बढ़ाया गया था, क्योंकि श्रीलंकाई खेमे में दो सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम
वनडे सीरीज
पहला वनडे: 18 जुलाई : कोलंबो – (दोपहर 3 बजे)
दूसरा वनडे: 20 जुलाई : कोलंबो – (दोपहर 3 बजे)
तीसरा वनडे: 23 जुलाई : कोलंबो – (दोपहर 3 बजे)
टी20 इंटरनेशनल सीरीज
पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 25 जुलाई : कोलंबो – (रात 8 बजे)
दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 27 जुलाई : कोलंबो – (रात 8 बजे)
तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 29 जुलाई : कोलंबो – (रात 8 बजे)