November 24, 2024

Laal Singh Chaddha की टीम पर गांववालों ने लगाए गंभीर आरोप, मेकर्स ने दी ये सफाई


नई दिल्ली. आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग जारी है. बीते दिनों फिल्म की पूरी टीम लद्दाख में लगातार शूटिंग में व्यस्त रही, जहां से तस्वीरें भी सामने आती रहीं. लेकिन वहां से टीम के वापस आने के बाद सोशल मीडिया पर इस टीम पर गंभीर आरोप सामने आए. बताया गया कि आमिर की टीम ने पूरे गांव को कचरेदान में तब्दील कर दिया है.  अब लद्दाख में ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग के दौरान ‘कूड़ा-करकट’ करने को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आने के बाद आमिर खान (Aamir Khan) के प्रोडक्शन हाउस ने अब आरोपों को खारिज करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है.

आमिर की टीम ने दी ये सफाई 

आमिर के प्रोडक्शन हाउस (AKP) के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी एक बयान में, फिल्म के निर्माताओं ने कहा कि एक्टर और उनके क्रू के खिलाफ कोई भी आरोप सही नहीं है और वे पर्यावरण को साफ रखने के बारे में पूरी तरह से ध्यान रख रहे हैं. बयान में कहा गया है, ‘किसी को भी, यह चिंता का विषय हो सकता है, AKP स्पष्ट करना चाहता है कि एक कंपनी के रूप में हम अपने शूटिंग स्थानों में और उसके आसपास सफाई के लिए सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हैं. हमारे पास एक टीम है जो यह सुनिश्चित करती है कि स्थान को कचरा मुक्त रखा जाए. हर समय. दिन के अंत में, पूरे स्थान की फिर से जांच की जाती है. पूरे शेड्यूल के अंत में, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि जब हम किसी स्थान को छोड़ते हैं, तो हम उसे जितना साफ या साफ पाते हैं, उतना ही छोड़ देते हैं.’

आरोप को बताया बेबुनियाद

खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘हमारा मानना ​​है कि हमारे स्थान को साफ नहीं रखने के बारे में कुछ अफवाहें/आरोप हैं. हम इस तरह के दावों का दृढ़ता से खंडन करते हैं. हमारा स्थान हमेशा संबंधित स्थानीय अधिकारियों के लिए खुला है कि वे जब चाहें जांच कर सकते हैं.’

क्या है मामला 

जिग्मत लद्दाखी नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने पहले ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें पूरे शूटिंग फील्ड को इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की बोतलों से भरा हुआ दिखाया गया था. उन्होंने ‘उपहार’ खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की आलोचना की, जो ‘लद्दाख में वाखा के ग्रामीणों के साथ शूट कर रहे थे.’ उन्होंने यह भी बताया कि एक्टर अपने सामाजिक जागरूकता शो ‘सत्यमेव जयते’ में पर्यावरण स्वच्छता का प्रस्ताव देते हैं. यूजर ने लिखा, ‘यह तोहफा है बॉलीवुड स्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा लद्दाख के वाखा के गांववालों के लिए. आमिर खान खुद सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई की बड़ी बात करते हैं लेकिन जब खुद की बात आती है तो यही होता है.’

कैसी है फिल्म

‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर और करीना कपूर खान को फिर से साथ में देखा जाएगा. जिन्होंने आखिरी बार ‘3 इडियट्स’ में साथ काम किया था. फिल्म में करीना के अलावा मोना सिंह भी नजर आएंगी. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित, ‘लाल सिंह चड्ढा’ रॉबर्ट ज़ेमेकिस की ऑस्कर पुरस्कार विजेता 1994 की फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान और सलमान खान भी आगामी फिल्म में केमियो भूमिकाओं में दिखाई देंगे. आगामी फिल्म क्रिसमस पर बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मानसून सत्र के लिए खास प्लान तैयार करने में जुटी सरकार, BJP नेताओं ने किया मंथन
Next post Rakhi Sawant ने भोजपुरी गाने से पल भर में किया फैंस का दर्द फेल, खूब लगाया तेल!
error: Content is protected !!