Mohammad Kaif ने Virat Kohli की कप्तानी पर उठाए सवाल, कुलदीप यादव को लेकर दिया बड़ा बयान


नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर सवाल उठाए हैं. मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में फैसले लेने की कमी साफ झलकती है और स्पष्टता की कमी है.

कोहली की कप्तानी में फैसले लेने की कमी

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के मुताबिक मौजूदा टीम इंडिया में सेलेक्शन कैसे होता है, इसकी तस्वीर साफ नहीं है. मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक निजी हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘कोहली का यही तरीका है और वो खिलाड़ी के पिछले प्रदर्शन को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं.’

कोहली एक भी ICC खिताब नहीं जीत पाए

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा,  ‘विराट कोहली मौजूदा वक्त में ज्यादा फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं. इसलिए सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है.’ कैफ ने कहा,  ‘कुछ भी हो, लेकिन आखिर में ये देखा जाएगा कि कोहली ICC की कितनी ट्रॉफियां जीतते हैं. अब तक कोहली एक भी ICC खिताब नहीं जीत पाए हैं.

कुलदीप यादव को लेकर दिया बड़ा बयान

मोहम्मद कैफ ने कुलदीप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. कैफ ने कहा, ‘टीम इंडिया कुलदीप यादव का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाई. कुलदीप यादव शानदार चाइनामैन गेंदबाज हैं और मैच विनर भी हैं.’ कुलदीप यादव का करियर ग्राफ नीचे आ गया है, जिससे मोहम्मद कैफ निराश हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!