January 18, 2025

रविवार को खूंटाघाट में होगा प्रदेश पत्रकार यूनियन का एक दिवसीय सम्मेलन


बिलासपुर. प्रदेश पत्रकार यूनियन के द्वारा जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन रविवार को खूंटाघाट में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश पत्रकार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष स्व.शिवम सिंह राजपूत की आत्मा की शान्ति के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। मालूम हो की स्व. शिवम सिंह राजपूत का विगत 3 माह पूर्व कोविड से दुखद निधन हो गया था। संगठन के लिए शुभम राजपूत का निधन अपनी क्षति हुई है, इनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। शिवम राजपूत से मेरा वर्षों पुराना संबंध रहा है। उनके कार्य व योगदान को यूनियन कभी नहीं भुला पाएगा।


सम्मेलन के दौरान संगठन विस्तार के लिए चर्चा की जाएगी। जिसमें पत्रकारों की मूलभूत सुविधाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को समाचार संकलन करने में समस्या होती है। उस पर विचार विमर्श किया जाएगा साथ ही साथ संगठन को मजबूत बनाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। प्रदेश पत्रकार यूनियन एकमात्र ऐसा संगठन है जिसमें पत्रकारों के हित में काम कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सान्याल ने कहा कि बिलासपुर सहित सभी जिलों में प्रदेश पत्रकार यूनियन के तत्वाधान में प्रतिमाह बैठक व संगठन की मजबूती के लिए कार्यकारिणी बने। जिससे हमारा संगठन मजबूत होगा। जिला अध्यक्ष ने प्रदेश पत्रकार यूनियन के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों से उक्त बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। यह जानकारी बिलासपुर जिला अध्यक्ष शेख अब्दुल कलीम ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एयू शहर का विवि है : कुलपति
Next post आज़ादी के आंदोलन में वर्धा घोषणा-पत्र एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज : कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
error: Content is protected !!