November 23, 2024

Bhushan Kumar के खिलाफ रेप की शिकायत को टी-सीरीज ने बताया झूठा, बताई सच्चाई


नई दिल्ली. म्यूजिक लेबल और फिल्म प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज (T-Series) ने अपने अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के खिलाफ लगाए गए रेप के आरोप के बारे में एक बयान जारी किया. बयान में दावा किया गया है कि कुमार के खिलाफ दर्ज शिकायत ‘पूरी तरह से झूठी और दुर्भावनापूर्ण’ है.

आरोप को बताया जवाबी ब्लास्ट

बयान में दावा किया गया है कि शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज की गई पुलिस शिकायत, इस साल 1 जुलाई को टी-सीरीज द्वारा उसके ‘जबरन वसूली के अपराध के लिए और उसके साथी के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत के लिए एक जवाबी ब्लास्ट के अलावा कुछ नहीं है.’

बयान में कही ये बात

टी-सीरीज द्वारा जारी बयान में लिखा गया है, ‘श्री भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज शिकायत पूरी तरह से झूठी और दुर्भावनापूर्ण है, यह झूठा आरोप लगाया गया है कि विचाराधीन महिला का 2017 से 2020 के बीच काम देने के बहाने यौन शोषण किया गया था.’ बयान में लिखा गया है, ‘यह रिकॉर्ड की बात है कि वह पहले ही फिल्म और संगीत वीडियो में टी-सीरीज बैनर के लिए काम कर चुकी हैं.’

मार्च में मांगी थी मदद, फिर जबरन वसूली 

बयान में आगे कहा गया है, ‘मार्च 2021 के आसपास आरोप लगाने वाली महिला ने भूषण कुमार से एक वेब-सीरीज का निर्माण करने के लिए मदद मांगी, जिसे वह बनाना चाहती थी, जिसके लिए उसे विनम्रतापूर्वक मना कर दिया गया था. इसके बाद, जून 2021 में महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बाद उसने टी-सीरीज के बैनर के पास जाना शुरू कर दिया. उसके साथी के साथ मिलकर जबरन वसूली के रूप में बड़ी राशि की मांग की.’

1 जुलाई को टी-सीरीज ने दर्ज की थी शिकायत 

इसके आगे बताया गया है, ‘1 जुलाई 2021 को अंबोली पुलिस स्टेशन में पुलिस के पास जबरन वसूली के प्रयास के खिलाफ टी-सीरीज बैनर द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. हमारे पास जबरन वसूली के प्रयास के लिए ऑडियो रिकॉडिर्ंग के रूप में सबूत भी हैं और इसे जांच के लिए प्रदान किया जाएगा. उसके द्वारा दायर की गई वर्तमान शिकायत और कुछ नहीं बल्कि उसके और उसके साथी के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में दर्ज शिकायत का जवाबी हमला है. हम इस संबंध में अपने वकीलों से परामर्श करने की प्रक्रिया में हैं और उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे.’ आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई पुलिस ने एक महत्वाकांक्षी मॉडल-सह-अभिनेत्री द्वारा भूषण कुमार पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.’

तीन साल तक रेप का आरोप

अंधेरी के डीएन नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, 30 वर्षीय पीड़िता ने प्राथमिकी में दावा किया है कि भूषण कुमार द्वारा 2017 से 2020 के बीच फिल्मों में अपनी भूमिका देने के झूठे बहाने से उसका यौन शोषण और बार-बार बलात्कार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘Taarak Mehta…’ की एक्ट्रेस Aradhana Sharma का कास्टिंग काउच पर खुलासा, बताया वो शर्मनाक वाकया
Next post Amazon Prime Members की बल्ले-बल्ले, सिर्फ 2 रुपये में मिल जाएगी इस सर्विस की मेंबरशिप
error: Content is protected !!