देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट, जानें बीते 24 घंटे का हाल
नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के हालात फिलहाल स्थिर बने हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से देश में रोजाना तकरीबन 40 हजार नए कोरोना केस (New Covid case) सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में ये आंकड़ा 38,079 रहा है.
वहीं महामारी से मौत के मामलों में भी कमी के साथ ये आंकड़ा 560 रहा. आपको बता दें कि शुक्रवार को 38,949 और गुरुवार को 41,806 नए केस मिले थे. इसी तरह पिछले 24 घंटे में 43,916 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
एक्टिव केस में गिरावट
ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 4,24,025 एक्टिव केस हैं. यानी अगर एक दिन पहले के डाटा से तुलना करें तो देश में एक्टिव मरीजों की तादाद में 6397 मामलों की कमी आई है. इसी के साथ देश का रिकवरी रेट अब बढ़कर 97.31% हो गया है. एक्टिव केस रेट अब कुल केस का सिर्फ 1.36% रह गई है.
3 करोड़ से ज्यादा संक्रमित
महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक देश में करीब तीन करोड़ 10 लाख 64 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं अभी तक देश में 44.20 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अनुसार, 16 जुलाई तक देशभर में 39 करोड़ 96 लाख 95 हजार कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के डोज दिए जा चुके हैं.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक 44 करोड़ 20 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 19.98 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33% है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट (Weekly Positivity Rate) अब 5% से कम होकर फिलहाल 2.10% है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी लगातार 26वें दिन 3 फीसदी से कम होकर फिलहाल 1.91% है. कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो दुनिया में भारत फिलहाल छठे स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर बना हुआ है.