पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने वितरित की 10 हजार कपड़े की थैलियां

बिलासपुर. देशभर में 2 अक्टूबर से सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जा रहा है। इसी के चलते दुकानदारों और आमजन को कपड़े की थैलियों का उपयोग करने के लिए शहर की समाजसेवी संस्था रोटरी क्वींस ऑफ बिलासपुर द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक करीब 10 हजार कपड़े की थैलियों का वितरण किया जा चुका है। इसी कड़ी में बुधवारी बाजार स्थित सब्जी मंडी व दुकानों में फुटकर व्यापारियों व जनसामान्य को संस्था ने सैकड़ों कपड़े के बैग बाटे व पॉलिथीन के उपयोग ना करने की सलाह दी।

मंगलवार को शहर के बुधवारी बाजार में संस्था के सदस्यों के द्वारा सब्जी कपड़े व अन्य वस्तुओं के विक्रेताओं को कपड़े की थेलिया निशुल्क वितरित की गई।जन जागरूकता अभियान में छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अखिलेश पांडेय ने भी संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को समझाइश दी व शहर वासियों को भी संस्था के साथ सम्मिलित होकर इस जनहित के काम को आगे बढ़ाने का आवाहन किया। संस्था के अध्यक्ष पायल लाठ ने बाजार में उपस्थित जनसामान्य को कपडे की थैली वितरित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से सिंगल यूज पॉलिथीन एवं प्लास्टिक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। चूकि प्लास्टिक की थैलियों, डिस्पोजल आदि से प्रदूषण के साथ ही खतरनाक बीमारियों का जन्म होता है।

इस कारण छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए शहर की सामाजिक रोटरी क्वींस ऑफ बिलासपुर द्वारा शहरवासियों एवं सभी दुकानदारों, विक्रेताओं से पॉलिथीन थेलियो का बहिष्कार करने की समझाइश दी गई। वहीं कपड़े की थैलियों का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। सभी व्यवसायियों ने कपड़े की थेलियो का स्वागत करते हुए पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने में एकजुटता से सहयोग कर पर्यावरण बचाने की बात कही है। संस्था द्वारा नगर निगम क्षेत्र में अब तक 10 हजार कपड़े की थेलियों का वितरण सब्जी मंडी, व्यवसायिक परिसर एवं फ्रुट मार्केट में किया गया है।यूथ रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर को पॉलिथीन मुक्त कराने के लिए अब तक हमारी संस्था ने विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जाकर दस हजार कपड़ों के बैग बांट चुकी है। इसे और बड़े स्तर पर आयोजित करने के लिए हमारी संस्था योजना तैयार कर रही है।आयोजन के दौरान संस्था के अध्यक्ष पायल लाठ, उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव रुचिका कौर, श्रद्धा खंडूजा, प्रेरणा सुराणा, यूथ रोटरी क्लब से प्रेसिडेंट दीपक अग्रवाल, सचिव प्रिंस आनंद, कोषाध्यक्ष निमेष मिश्रा, संस्कृति सिंह, प्रणव विश्वकर्मा, नीरज राम सुमित बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी मौजूद थे

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!