बारिश होते ही बिजली की आंखमिचौली शुरू लोग हलाकान

File Photo

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने  बिजली बिल में रियायत देते हुए बिजली बिल हाफ करने की घोषणा की थी, पर लगता है बिजली विभाग के अधिकारीयों ने अपने कान में तेल नही डाला था, जिस वजह से विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी अच्छे से सुन नही पाए, इसलिए शायद वे बिजली बिल हाफ करने की जगह बजली ही साफ कर रहें है। बिलासपुर में आए दिन बिजली गुल होने की समस्या बनी रहती है यहाँ घंटो घंटो लाइट गोल रहती है कभी कभी तो देर रात को लाइट गोल कर दी जाती है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है, किसी के घर मे कोई बीमार है कही छोटे बच्चे है जो गर्मी से बेचैन होते रहते है पर बिजली विभाग के अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नही है। जब बिजली ऑफिस फोन किया जाता है तो यहाँ भी सिर्फ रिग बजती है पर फोन उठाने वाला कोई नही होता, अगर कोई गलती से फोन उठा भी लिया तो सही रिस्पॉन्स नही देता,यही हाल रविवार को भी था, मुंगेली नाक स्थति ऑफिसर कॉलोनी के पास ट्रंसफार्म उड़ जाने की वजह से पीछे कई घंटो से लाइट गोल है।पर बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी यहाँ नही पहुंचा, और जब फोन करके शिकायत की गई तो फोन उठाने वाले जनाब ने कहा कि पानी बंद होते ही कर्मचारियों को भेज देंगे पर पानी बंद होने के बाद भी किसी का कोई आता पता नही है। जिससे उमस भरी गर्मी में बच्चे बड़े और बीमार व्यक्ति खासे परेशान है। इस बेचैन कर देने वाली गर्मी से सभी त्रस्त है ऐसे में बिजली विभाग की अनदेखी के समझ से परे है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!