इन Gemstones को एक साथ पहनने से Benefit की जगह हो जाएगा Big Loss, जानें वजह
नई दिल्ली. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में भविष्य में आने वाले संकटों की भविष्यवाणी करने के साथ उनसे बचने या उनसे होने वाले नुकसान (Loss) को कम करने के उपाय भी बताए गए हैं. इसके लिए कुंडली के मुताबिक रत्न (Gemstones) पहनना बहुत कारगर उपाय माना गया है. रत्न पहनने से जातक के कमजोर ग्रहों (Planets) को मजबूती मिलती है. इससे वे नकारात्मक प्रभाव कम करके अच्छे नतीजे देने लगते हैं लेकिन कई बार गलत रत्न पहनने या रत्नों का गलत कॉम्बिनेशन (Gemstones combination) पहनने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.
इन रत्नों को कभी न पहनें एक साथ
हर रत्न किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. कुंडली के अनुसार रत्न पहनने से लाभ भी होता है लेकिन ऐसे रत्न एक साथ पहनने से जिंदगी में बड़ी मुश्किलें आ सकती हैं, जिनके ग्रहों के बीच मैत्री न हो. लिहाजा एक से ज्यादा रत्न पहनते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
– पन्ना के साथ कभी भी पुखराज, मूंगा या मोती न पहनें, वरना उसे आर्थिक नुकसान हो सकता है.
– मोती के साथ हीरा, पन्ना, नीलम, गोमेद या लहसुनिया पहनने से जातक को खासा तनाव या मानसिक समस्या झेलनी पड़ सकती है.
– नीलम रत्न बहुत ही प्रभावशाली रत्न है. यह बहुत जल्दी अपना असर दिखाता है. इसे विशेषज्ञ से परामर्श करने के बाद ही पहनना चाहिए. साथ ही पहनने से पहले इसे नीले में बांधकर कुछ दिन तकिए के नीचे रखकर सोना चाहिए. यदि अच्छी नींद आए तो ही इसे अंगूठी में धारण करें. कभी भी शनि के इस प्रतिनिधि रत्न को माणिक्य, मूंगा, मोती या पुखराज के साथ न पहनें.
– इसी तरह लहसुनिया के साथ माणिक्य, मूंगा, पुखराज या मोती पहनने से जिंदगी में कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं.