बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र किया दाखिल


बिलासपुर. बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव के लिए सोमवार को उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। कार्यसमिति के अध्यक्ष पद के लिए 5, उपाध्यक्ष 4, सचिव 6 कोषाध्यक्ष 3 सहसचिव 3 और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए शैलेंद्र पांडेय, मनीष शर्मा, वीरेंद्र गहवाई, महेश तिवारी, अखिल वर्मा ने नामांकन पत्र भरा है।


इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए विनीत चौहान, विनय मिश्रा, अमित मिश्रा , रमन किरण, सचिव रवि शंकर शुक्ला, मदन सिंह, इरशाद अली, मो असरफ मेमन, लोकेश बाघमारे, मुकेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष पद के लिए मधु शर्मा, जितेंद्र सिंह, देवदत्तं तिवारी, सह सचिव भूपेश ओझा, अशोक व्यास, अप्पू नवरंग, कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए काजल किरण, नीरज शर्मा, ऋतु साहू, रजनीश दुबे ने नामांकन दाखिल किए हैं।


बता दें कि नामांकन दाखिल करने के बाद मंगलवार 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसी दिन दोपहर 12 से 1 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। तत्पश्चात योग्य प्रत्याशियो के नाम की घोषणा की जाएगी। मतदान 24 जुलाई को होगा

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!