November 25, 2024

US ने India के लिए Travel Advisory में दी ढील, लेकिन नागरिकों से कहा पहले पुनर्विचार करें


वॉशिंगटन. अमेरिका ने भारत यात्रा करने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दे दी है. हालांकि यात्रा करने से पहले यात्रियों को फिर से विचार करने के लिए कहा है. दरअसल, अमेरिका ने भारत के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी (Travel Advisory) को लेवल 4 (Level 4) से घटाकर लेवल 3 (Level 3) कर दिया. लेवल 4 से मतलब संबंधित देश की यात्रा पर प्रतिबंध लगाना होता है. वहीं लेवल 3 से मतलब है यात्रा करने से पहले पुनर्विचार का आग्रह.

कोविड-19 की स्थिति देखते हुए लिया निर्णय 

अमेरिकी स्‍टेट डिपार्टमेंट ने सोमवार को यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने को लेकर एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि भारत यात्रा को लेकर यह निर्णय क्षेत्र में कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए लिया गया है. सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने लेवल 3 ट्रैवल के लिए हेल्‍थ नोटिस जारी करते हुए कहा, यदि आपका पूरा टीकाकरण हुआ है तो आपको कोविड संक्रमण (Covid Infection) होने और संक्रमित होने की स्थिति में गंभीर लक्षण आने का जोखिम कम हो सकता है. अंतरराष्‍ट्रीय यात्रा पर जाने से पहले सीडीसी की सिफारिशें जरूर ध्‍यान में रखें.

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि अमेरिका के पास पश्चिम बंगाल, पूर्वी महाराष्‍ट्र, उत्‍तरी तेलंगाना में अपने नागरिकों को इमरजेंसी सेवाएं देने में मुश्किल आती है क्‍योंकि अमेरिकी अधिकारियों को इन क्षेत्रों में जाने के लिए विशेष अनुमति लेनी पड़ती है.

अपराध-आतंकवाद का भी दिया हवाला 

एडवाइजरी में कोविड-19 के अलावा अपराध और आतंकवाद के कारण भी यात्रा के दौरान सावधानी बरतने कारण की सलाह दी गई है. बता दें कि अमेरिका ने इस साल मई में भारत के लिए लेवल 4 कैटेगरी की एडवाइजरी जारी करते हुए भारत यात्रा पर रोक लगा दी थी. यह एडवाइजरी भारत में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए लागू की गई थी, जिसने देश की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाओं को बुरी तरह हिला दिया था और कई लोगों की जान ले ली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post LOC पर घुसपैठ की नई साजिश, लॉन्चिंग पैड पर जमा हुए 150 Terrorists
Next post ईद उल जुहा पर घरों में रहकर नमाज अदा करें, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाए पर्व
error: Content is protected !!