October 16, 2019
माई मुद्रा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन किया पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने

बिलासपुर. माई मुद्रा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री माननीय अमर अगवाल जी महापौर किशोर राय जी पार्षद तथा एमआईसी मेंबर श्रीमती उषा राजेश मिश्रा तथा मुद्रा प्राइवेट के ऑफिसर मिस्टर रेवा राम जी पटेल के कर कमलों द्वारा हुआ इस कंपनी की पूरे भारतवर्ष में 200 ब्रांच हैं तथा बिलासपुर शहर में यह पहली ब्रांच है इस कंपनी के द्वारा होम लोन कार लोन डॉक्टर लोन बिजनेस लोन आदि कंपनी के कराया जाता है इस कार्यक्रम में बिलासपुर मैनेजर प्रतीक राव लोकेशन मैनेजर प्राकृती कंश कार पीआरसी राव अर्पित मिश्रा अर्पण मिश्रा प्रियांशु कौशिक अब्दुल सादिर वैशाली श्रीवास राहुल हल्देश्वर रोशन दलानी नदीम खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे