वैज्ञानिकों का दावा, पहली बार COVID संक्रमण से 9 माह बाद तक रहती हैं एंटीबॉडी
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद लंबे समय तक शरीर में एंटीबॉडी बनी रहती हैं। हाल ही में सिम्टोमैटिक और एसिम्टोमैटिकलोगों में एंटीबॉडी को लेकर एक शोध हुआ है।
इटली में इंपीरियल कॉलेज लंदन और पडुआ विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में एक नए अध्ययन से पता चला है कि SARS-CoV-2 इंफेक्शन के 9 महीने बाद भी शरीर में एंटीबॉडी का स्तर उच्च बना रहता है, चाहे वो सिम्टोमैटिक हो या फिर एसिम्टोमैटिक। शोधकर्ताओं ने फरवरी और मार्च 2020 में Vo’, इटली के 3,000 निवासियों में से 85 प्रतिशत से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट कर विश्लेषण किया है। शोध का रिजल्ट नेचर कम्युनिकेशंन्स जर्नल में प्रकाशित हुआ है।
98.8 लोगों में थी एंटीबॉडी