July 24, 2021
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक का महामंत्री काजू महराज ने किया सम्मान
बिलासपुर. जिला शहर कांग्रेस कमेटी के स.महामंत्री काजू महराज ने अपनी टीम के साथ नव नियुक्त अध्यक्ष प्रमोद नायक का जोरदार स्वागत किया एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी । काजू ने कहा कि प्रमोद नायक जमीन से जुड़े व्यक्ति है,वो इस पद के साथ उचित न्याय करेंगे और हमारे किसानों के तरक्की के नए रास्ते बनाएंगे। प्रमोद नायक का सरल व्यक्तित्व का होना ही इस पद की गरिमा रहेगी। बताते चले कि काजू महराज शहर कांग्रेस कमेटी के स. महामंत्री है और उनकी गिनती प्रमोद नायक के करीबियों के रूप में होती है।