November 26, 2024

संकट की घड़ी में जितना बन सका मदद किया : महापौर


बिलासपुर. कोरोनाकाल में तन मन से मानव सेवा में लगे कोरोना वारियर्स को आर्या क्रिएशन ने रविवार को लखीराम आडिटोरियम में सममानीत किया जहां कोरोना वारियर्स ने संक्रमणकाल के अनुभव को साझा किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव व विशिष्ट अतिथि  शेखनजीरुदीन ने किया। आर्या क्रिएशन संस्था द्वारा लगभग 400 लोगों को कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। जिसमे रेलवे अस्पताल में काम करने वाले डाक्टर और अन्य स्टाफ, पुलिस, पत्रकार पार्षद केअलावा नगर निगम के उन कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया जो श्मशान घाट में शवों को जलाया करते थे। महापौर रामशरण यादव ने कहा कोरोना की दूसरी लहर से हर वर्ग के लोगों को परेशानी में डाला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का  निर्देश था कि लॉक के दौरान कोई भी परिवार भूखा न सोए। सीएम के आदेश का नगर निगम ने अक्षरस: पालन करते हुए नगर निगम सीमा में लगभग 150 करोड़ रुपए के राशन किट बटवाया गया। श्मशान घाट में लकड़ी की समस्या हुई तो नि: शुल्क लकड़ी और रॉल की व्यवस्था कराई गई। शव अधिक होने की स्थित में रेलवे के डीआरएम से चर्चा कर श्मसान घाट की सीमा बढ़ाई गई। इसके बाद राजकिशोर नगर में भी शव जलाने का परिमिशन दिया गया। कार्यक्रम सभापति शेख नजीरुदीन, एमआईसी सदस्य अजय यादव, पार्षद श्याम पटले,सुरेश टंडन,मनीष गढ़ेवाल,सीमा धृतेश ,प्रियंका यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मेयर रामशरण यादव और विशिष्ट अतिथि सभापति शेख नजीरूद्दीन ने सभी को प्रशस्ति पत्र और टोपी पहनाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान आर्या क्रिएशन के मृदुबाला राय सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें। समाजसेवी रिंकू  मित्रा ने बताया कि वो तोरवा मुक्तिधाम में ढ़ेड साल से संक्रमित शवों को अंतिम संस्कार कर रहें है। अब तक उन्होने 978 लोगो को मुखाग्नि दी है।  उन्होने अपने आंखो के सामने एक ही परिवार के 3 से 4 लोगो का एक साथ शव देखा और उनका अंतिम संस्कार कराया। लकड़ी की कमी पड़ी तो निगम में महापौर रामशरण यादव से संपर्क किया उन्होने 700 क्विंटल नि:शुल्क लकड़ी उपलब्ध कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ शासन योग आयोग का गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह रायपुर में हुआ सम्पन्न
Next post आयुर्वेद डॉ. ने बताए सावन में दही खाने से सेहत को होने वाले भयंकर नुकसान, जानें क्या कहता मेडिकल साइंस
error: Content is protected !!