हमसफर एक्सप्रेस में दो-दो अतिरिक्त स्थायी कोच की सुविधा

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा हबीबगंज-शालीमार के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त आरक्षित बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु गाडी संख्या 20828/20827 जबलपुर-सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस में 02 अतिरिक्त ( 02 स्लीपर कोच) की सुविधा स्थायी रूप से प्रदान की जा रही है। यह सुविधा जबलपुर से दिनांक 17 अक्टूबर, 2019 से छुटने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस एवं सांतरागाछी से दिनांक 16 अक्टूबर, 2019 को छुटने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस से दी जा रही है। गाडी संख्या 20822/20821 पूणे-सांतरागाछी-पूणे हमसफर एक्सप्रेस में 02 अतिरिक्त ( 02 स्लीपर कोच) की सुविधा स्थायी रूप से प्रदान की जा रही है। यह सुविधा पूणे से दिनांक 21 अक्टूबर, 2019 से छुटने वाली गाडी संख्या 20821 पूणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस एवं सांतरागाछी से दिनांक 19 अक्टूबर, 2019 को छुटने वाली गाडी संख्या 20822 सांतरागाछी-पूणे हमसफर एक्सप्रेस से दी जा रही है। इन स्थायी अतिरिक्त कोचों की उपलब्धता से इन गाडियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त कंफर्म सीट की सुविधा प्राप्त होगी।
साऊथ विहार एवं दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस में अतिरिक्त अस्थायी कोच की सुविधा : रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों में त्यौहारों के दौरान यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़़़ को ध्यान में रखते हुए विभिन्न गाडियों में अतिरिक्त कोचों की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी कडी में गाडी संख्या 13287/13288 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साऊथ विहार एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त शयनयान कोच की सुविधा बिलासपुर से दिनांक 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2019 तक तथा राजेन्द्रनगर से दिनांक 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2019 तक उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार गाडी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त शयनयान कोच की सुविधा उसलापुर एवं अम्बिकापुर से दिनांक 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2019 तक उपलब्ध कराई गई है।