PM Modi ने Mann Ki Baat में की Street Vendor की तारीफ, Vaccine लेने वालों को फ्री में देता है छोले भटूरे


चंडीगढ़. कोशिश कितनी ही छोटी क्यों ना हो लेकिन उसके पीछे भावना बड़ी हो तो उसको भी सराहना मिलती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में रविवार को चंडीगढ़ के एक छोले भटूरे वाले (Chandigarh Street Food) का जिक्र किया. ये शख्स वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को फ्री में छोले भटूरे (Free Chole Bhature Who Got Vaccinated) खिलाता है.

स्ट्रीट वेंडर ने शुरू की ये अनोखी स्कीम

बता दें कि इस शख्स का नाम संजय राणा है. पिछले कई साल से संजय राणा पंजाब (Punjab) की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) में छोले भटूरे बेच रहे हैं. उन्होंने एक स्कीम निकाली कि जो भी वैक्सीन लगवाने के बाद उसी दिन उनको मैसेज दिखाएगा, वे उसे फ्री में छोले भटूरे खिलाएंगे.

वैक्सीनेशन के लिए स्ट्रीट वेंडर कर रहा जागरूक

जान लें कि संजय राणा ने फ्री में छोले भटूरे की यह स्कीम उस वक्त शुरू की थी, जब लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे थे. संजय राणा रोजाना 30-40 लोगों को अपनी स्कीम के तहत छोले भटूरे खिलाते हैं और वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं.

स्ट्रीट वेंडर को किसने दिया ये आइडिया

संजय राणा ने बताया कि उनको वैक्सीन लगवाने वालों को फ्री में छोले भटूरे खिलाने का आइडिया उनके 11 साल के भतीजे अक्षत ने दिया था. अक्षत का आइडिया इतना हिट हुआ कि प्रधानमंत्री ने भी उनकी इस पहल की तारीफ की. मन की बात में प्रधानमंत्री के मुंह से अपनी तारीफ सुनने के बाद संजय राणा बहुत खुश हैं. उनके घर में दिवाली जैसा माहौल है.

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा था कि चंडीगढ़ के सेक्टर 29 में संजय राणा एक साइकिल पर छोले भटूरे बेचते हैं. वो वैक्सीन लगवाने वालों को फ्री में छोले भटूरे खिलाते हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए उनका ये कदम सराहनीय है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!