सुपर क्यूट है डॉगीज के साथ खेलती ‘Anupama’ का वीडियो, सबके लिए है बेशुमार प्यार


नई दिल्ली. टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाले टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में लीड रोल प्ले करने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का स्वभाव शो में अपने किरदार से कुछ मामलों में मिलता जुलता है. रुपाली का एक ताजा वीडियो सामने आया है जिसमें वह कुछ स्ट्रीट डॉग्स के साथ खेलती नजर आ रही हैं. रुपाली का ये वीडियो काफी क्यूट है जिसमें वह सभी डॉगीज को प्यार से गले लगाती दिख रही हैं.

वायरल हो रहा रुपाली का ये वीडियो
रुपाली ने इस वीडियो में शो के अपने किरदार वाला ही लुक ले रखा है और वीडियो में उनका ये प्यार देखकर कहा जा सकता है कि अनुपमा (Anupama) का प्यार जीव जंतुओं के लिए भी एक समान है. बता दें कि रुपाली अक्सर शो के सेट से अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं जिनमें साफ देखा सा सकता है कि सेट पर कई स्ट्रीट डॉग्स रहती हैं.

डॉगी के साथ शेयर की थीं तस्वीरें
बीते दिनों ही उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें रुपाली (Rupali Ganguly) ने उनके फेवरेट डॉगी के साथ तस्वीरें शेयर की थीं. रुपाली ने तस्वीरों के कैप्शन में बताया था कि उनके दिल और मेकअप रूम पर कब्जा करने वाले इस डॉगी का नाम गब्बर है. बता दें कि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो में किरदार एक सॉफ्ट हर्टेड मां का है जो कि सभी को प्यार करती है और सभी का भला चाहती है.

जल्द होगा शो में ये बड़ा बदलाव
खबरों की मानें तो जल्द ही शो में एक नए कलाकार की एंट्री हो सकती है.  एक रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि जल्द ही टीवी एक्ट्रेस सुनीता राय (Sunita Roy) इस सुपरहिट शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. हालांकि शो में उनका किरदार क्या होगा और उनकी एंट्री किस तरह कराई जाएगी इस बारे में अब तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!