November 23, 2024

आज का इतिहास : 30 जुलाई की महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक घटनाएँ


आज का इतिहास – 30 जुलाई को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 30 जुलाई के इतिहास से संबधित हो| आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ३० जुलाई को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

30 July की ऐतिहासिक घटनाये

  • 1825 – मालद्वीप की खोज हुई थी.
  • 1930 – उरुग्वे ने मोंटेवीडियो में पहला फीफा विश्व कप जीता था.
  • 1956 – यू.एस. कांग्रेस के एक संयुक्त प्रस्ताव पर राष्ट्रपति ड्वाइट डी आइज़ेनहोवर ने हस्ताक्षर किए थे.
  • 1962 – दुनिया का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग ट्रांस-कनाडा राजमार्ग आधिकारिक तौर पर खोला गया था.
  • 1965 – अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन ने कानून में 1965 के सामाजिक सुरक्षा अधिनियम पर हस्ताक्षर किए जिससे मेडिकेयर और मेडिकेड की स्थापना की गयी थी.
  • 1966 – इंग्लैंड ने वेस्ट जर्मनी को वेम्बले स्टेडियम में 1966 फीफा विश्व कप के फाइनल में हराया और 1966 फीफा विश्व कप जीता था.
  • 1971 – मोरियोका, इवाते, जापान पर एक ऑल निप्पॉन एयरवेज बोइंग 727 और जापानी वायुसेना एफ -86 टकराव में 162 लोगो की मौत हो गई थी.
  • 1975 – जिमी होफा डेट्रोइट के उपनगर ब्लूमफील्ड हिल्स, मिशिगन रेड फॉक्स रेस्तरां के पार्किंग स्थल से गायब हो गया था.
  • 1980 – वानुअतु देश को आजादी मिली थी.
  • 1980 – इज़राइल के कैसेट ने यरूशलेम कानून पारित किया था.
  • 1981 – कम्युनिस्ट पोलैंड में खाद्य राशन की कमी का विरोध करने के लिए 50,000 प्रदर्शनकारियों, ज्यादातर महिलाएं और बच्चे, लॉड्ड में सड़कों पर उतर गए थे.
  • 2006 – दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला संगीत शो टॉप ऑफ़ द पोप्स बीबीसी टू पर आखिरी बार प्रसारण किया जाता है। शो 42 साल तक प्रसारित किया गया था.
  • 2010 – सायना नेहवाल (बैडमिंटन) को राजीव गांधी खेल रत्न तथा सुनील छेत्री (फुटबॉल), झूलन गोस्वामी (क्रिकेट), राजीव तोमर (कुश्ती), संदीप सिंह (हॉकी) सहित 15 खिलाड़ियों को 29 अगस्त को अर्जुन पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई थी.
  • 2014 – महाराष्ट्र, भारत में भूस्खलन के बाद 150 लोग फंस गए जिसमे 20 मारे गए थे.

30 July को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति

  • 1882 – प्रसिद्ध क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी सत्येंद्रनाथ बोस (क्रांतिकारी) का जन्म हुआ था.
  • 1886 – भारत की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता और पद्म भूषण सम्मानित मुत्तू लक्ष्मी रेड्डी का जन्म हुआ था.
  • 1923 – 20वीं सदी के जानेमाने चिंतक, इतिहासवेत्ता, संस्कृतज्ञ तथा सौंदर्यशास्त्री गोविन्द चन्द्र पाण्डे का जन्म हुआ था.

30 July को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन

  • 1771 – 18वीं शताब्दी के प्रसिद्ध अंग्रेज़ी कवियों में से एक थॉमस ग्रे का निधन हुआ था.
  • 1912 – जापान के सम्राट मेजी का निधन हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉ. ने बताया टाइम पर पीरियड नहीं आने का कारण, जानें क्यों रुक जाता है Menstrual cycle
Next post शख्स ने 100 चार्जर से चार्ज किया एक iPhone, फिर हुआ कुछ ऐसा… 3 करोड़ बार देखा गया VIDEO
error: Content is protected !!