बाघ दिवस के अवसर पर अभियोजन अधिकारियों का हुआ सम्मान


सागर. बाघ दिवस के अवसर पर बीते रोज प्रियदर्शिनी गेस्ट हाउस भोपाल में जिला सागर के अभियोजन अधिकारियों का उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रमुख सचिव एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक म0प्र0 भोपाल प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। जिला अभियोजन कार्यालय के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची 1 में वन्यप्राणी पेंगोलिन एवं लाल तिलकधारी कछुए के अवैध व्यापार में लिप्त अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के विरूध सागर न्यायालय में दर्ज प्रकरण में जिला अभियोजन कार्यालय सागर के एडीपीओ ब्रजेश दीक्षित एवं दिनेश सिंह चंदेल द्वारा उत्कृष्ट पैरवी करते हुए गिरोह के 13 सदस्यों को 7-7 वर्ष के कठोर कारावास एवं कुल 9.5 लाख के अर्थदण्ड के दण्ड से दंडित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।


इसी कार्य हेतु भोपाल में प्रियदर्शिनी गेस्ट हाउस भोपाल में आयोजित बाघ दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभाग के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक म.प्र. भोपाल द्वारा एडीपीओ ब्रजेश दीक्षित एवं दिनेश चंदेल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभाग के सहायक ग्रेड3 नितिन कुमार दुबे एवं हेमंत त्रिपाठी को भी अभियोजन कार्य के दौरान उल्लेखनीय सहयोग हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रशस्ति प्राप्त होने पर जिला अभियोजन कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अधिकारी द्वय एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!