November 24, 2024

32 वर्षों की राजकीय सेवा उपरांत सेवा निवृत्त हुई उपसंचालक मालती सोनकर


भोपाल. आज दिनांक को वरिष्ठ उपसंचालक अभियोजन भोपाल श्रीमती मालती सोनकर दिनांक 31/07/2021 को 32 वर्षों की गौरवमयी राजकीय सेवा उपरांत सेवानिवृत्त् हुई । सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के सदंर्भ में जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिला अभियोजन अधिकारी भोपाल राजेन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज त्रिपाठी एडीपीओ द्वारा किया गया। राजेन्द्र उपाध्यााय, जिला अभियोजन अधिकारी प्रभारी उपसंचालक ने उपसंचालक अभियोजन श्रीमती मालती सोनकर को विदाई स्वरूप स्‍‍म़ति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी।


कार्यक्रम के अध्याक्ष डीपीओ उपाध्याय ने सभी आगन्तुको का स्वाागत किया तथा अति. डीपीओ श्रीमती अनिता सिंह एवं श्रीमती वंदना परते ने उपसंचालक श्रीमती मालती सोनकर को शॉल और श्रीफल से सम्मापनित किया। जिला न्यानयालय परिसर में आयोजित विदाई कार्यक्रम में अति. डीपीओ टीपी गौतम, एडीपीओ आशीष त्यागी, विक्रम सिंह, श्रीमती वर्षा कटारे, श्रीमती सुधा भदौरिया, श्रीमती हेमलता कुशवाह, विजय कोटिया, श्रीमती प्रिंयका उपाध्याय, श्रीमती नीतू जैन, सुश्री दिव्या शुक्ला एवं कर्मचारी उपस्थित रह कर श्रीमती मालती सोनकर को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अनिता सिंह एवं रामकुमार खत्री ने विदाई समारोह में संगीत से कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ योग आयोग का सदस्य बनने पर खेल संघ एवं खिलाड़ियों ने रविंद्र सिंह को दी बधाई
Next post लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से 8 लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन मिले, निर्धारित समयावधि में हो रहा निराकरण
error: Content is protected !!