देश मे आपसी सौहार्द को बढ़ाने व पर्यावरण की रक्षा के लिए आज गांधी शांति यात्रा निकाली जायेगी

बिलासपुर. गांधीजी की 150वीं जयन्ती वर्ष पर गांधी 150 बिलासपुर कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में 18 अक्टूबर शुक्रवार को बिलासपुर से गनियारी तक देश में आपसी सौहार्द को बढ़ाने व पर्यावरण की रक्षा के लिए गांधी शांति यात्रा की जाएगी, यात्रा का समापन गांधीजी के आदर्शों के अनुरूप आमजन की सेवा कर रहे जन स्वास्थ्य सहयोग केंद्र गनियारी में होगा जहां प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक और गांधी शांति प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार प्रशांत का व्याख्यान जन स्वास्थ्य सहयोग केंद्र गनियारी द्वारा आयोजित है।आम नागरिकों से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में इस गैरराजनीतिक आंदोलन में शामिल होकर गांधीजी के संदेशों को सफल बनाएं।यात्रा कार्यक्रम-यात्रा दिनांक- 18अक्टूबर 2019 प्रारंभ समय- दोपहर 2.30 प्रारंभ स्थान- राघवेंद्र हाल, बिलासपुर भवदीय सविता प्रथमेश विवेक जोगलेकर संयोजक गांधी 150 बिलासपुर कमेटी.