दवाइयां नहीं इन 4 बीजों को खाकर ठीक कीजिए होर्मोनल गड़बड़ियां, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें Seed Cyclin
सीड साइकिलिंग हार्मोनल इंबैलेंस को ठीक करने के साथ शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद है। जो महिलाएं इंफर्टिलिटी, अतिरिक्त ब्लीडिंग और इर्रेगुलर पीरियड्स से गुजरती हैं, उन्हें सीड साइकिलिंग का फॉर्मूला एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए।
महिलाओं में हार्मोनल गड़बडियां होना सामान्य है। कई बार हार्मोनल असंतुलन के चलते महिलाओं को मूड स्विंग, एन्जायटी के साथ अनियमित मासिक धर्म चक्र और पॉलिसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम जैसी स्थितियों से भी गुजरना पड़ता है। यदि इनका इलाज सही समय पर न किया जाए, तो ये सभी स्वास्थ्य स्थितियां गर्भावस्था से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकती हैं। जिससे कुछ महिलाओं के लिए गर्भधारण करना मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही हार्मोनल असंतुलन कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।
इसमें हार्मोन को संतुलित करने के लिए महीने के अलग-अलग समय पर बीज खाने होते हैं। यह आपके मासिक धर्म चक्र के पहले भाग में हार्मोन एस्ट्रोजन और दूसरी छमाही में हार्मोन प्रोजेस्टेरोन के बीच एक स्वस्थ संतुलन को बढ़ावा देने में बहुत मदद करते हैं।
ये पोषक तत्व आपकी बॉडी में अलग-अलग तरह की भूमिका निभाते हैं और गड़बड़ाई प्रणाली को ठीक करने में मदद करते हैं। जैसे फ्लेक्स सीड और कद्दू के बीज एस्ट्रोजन के उत्पादन में मददगार हैं। जबकि सूरजमुखी और तिल के बीज का कांबों एंटरोडिओल के जरिए बॉडी में प्रोजेस्टेरोन लेवल केा संतुलित करता है। इनका सेवन इंफिर्लिटी, अतिरिक्त ब्लीडिंग और अनियमित पीरियड्स के लिए एक वैकल्पिक उपाय है। बता दें कि सीड साइकिलिंग दो स्टेज में काम करती है। फॉलिकल फेस और ल्यूटियल फेज।
मासिक धर्म के पहले से 15वें दिन करें इन सीड्स का सेवन
- कद्दू और सूरजमुखी के बीज स्तन कैंसर से रक्षा करते हैं।
- अलसी के बीज बेहतर ब्लड शुगर कंट्रोल से जुड़ा है, जबकि कद्दू के बीज का तेल प्रोस्टेट और मूत्र संबंधी विकारों में मदद कर सकता है।
- तिल के बीज कम सूजन से जुड़े हैं।
- सूरजमुखी के बीज का सेवन हृदय रोग के जोखिम वाले कारकों में सुधार कर सकता है।
कई शोधों के अनुसार, 50 फीसदी महिलाओं का हार्मोनल असंतुलन उनके जीवन को प्रभावित करता है। पीरियड्स की शुरूआत, मेनोपॉज और गर्भावस्था में हार्मोन के असंतुलित होने की वजह से कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं। ऐसे में इन बीजों को खाना आपके आहार की गुणवत्ता और समग्र स्वास्थ्य में सुधार करने का शानदार तरीका है।