Badshah ने ‘बचपन का प्यार’ गाने वाले बच्चे Sahdev के साथ फोटो की शेयर, जल्द करेंगे बड़ा ऐलान


नई दिल्ली. बेहद क्यूट अंदाज में ‘बचपन का प्यार’ गाने वाला बच्चा तो आपको याद है ना? यह बच्चा जल्द ही मशहूर रैपर बादशाह के साथ नजर आने वाला है. खबरें थी कि बादशाह ने  ‘बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ (Jane Meri Janeman Bachpan Ka Pyar) से मशहूर हुए सहदेव (Sahdev) को मिलने के लिए बुलाया था. अब बादशाह ने सहदेव के साथ एक फोटो शेयर की है.

बादशाह सहदेव करेंगे कुछ बड़ा

बादशाह ने सहदेव के साथ एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में सहदेव (Sahdev) का अंदाज काफी बदला हुआ दिख रहा है और वो काफी कूल दिख रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए बादशाह ने कैप्शन में लिखा,’बचपन का प्यार, जल्द आ रहा है.’ बादशाह के इस कैप्शन से तो यही समझ आ रहा है कि वो इस गाने को रिक्रिएट करके जल्द रिलीज करेंगे.

दो साल पुराना है वीडियो

आपको बता दें, सहदेव (Sahdev) का एक वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था,  जिसमें वो टीचर के सामने ‘बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ गाता नजर आ रहे हैं. जब इस बच्चे के बारे में खोजा गया तो पता चला सहदेव छत्तीसगढ़ के सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक में रहता है. बताया जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो दो साल पुराना है.

लोगों को पसंद आ रहा अंदाज

दरअसल ‘बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ का वीडियो और इस पर वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अभी तक आम लोगों के साथ ही साथ कई सितारे भी इस गाने पर अपने रील्स शेयर कर चुके हैं. इस वीडियो में सहदेव का मासूम अंदाज लोगों को खूब भाया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!