August 4, 2021
मुख्यमंत्री से धान के उठाव व खाद बीज की कमी पर चर्चा हुई है : प्रमोद नायक
बिलासपुर. अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, बिलासपुर ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, राजनांदगांव के जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान और अम्बिकापुर ज़िला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रामदेव राम ने,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और किसानों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा कर निराकरण करने का आग्रह किये । बिलास्पर ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बताया कि मुख्यमंत्री जी से धान के उठाव पर , खाद-बीज की कमी पर चर्चा की गई है ,साथ ही कृषि कार्य मे किसानों को होने वाली छोटी छोटी समस्याओ से अवगत कराया गया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गम्भीरता पूर्व बात को सुना और कार्यवाही का आश्वासन दिए ।