November 25, 2024

Turkish Social Media Influencer ने मजाक में पोस्ट की तस्वीरें, सरकार ने माना आपत्तिजनक; अब चलेगा केस


इस्तांबुल. तुर्की की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Turkish Social Media Influencer) को केवल इसलिए मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर अपनी नीदरलैंड यात्रा की कुछ तस्वीरों को शेयर किया था. दरअसल, इन्फ्लुएंसर की फोटो स्थानीय सरकार की नजर में आपत्तिजनक हैं, इसलिए उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें कि तुर्की में सोशल मीडिया को लेकर कड़े कानून हैं और उनका उल्लंघन करने वालों को सख्त सजा दी जाती है.

इस तरह शुरू हुई Taskin की परेशानी

रिपोर्ट के मुताबिक, 23 वर्षीय मर्व तास्किन (Merve Taskin) पिछले साल जनवरी में अपने बर्थडे के मौके पर नीदरलैंड गईं थीं. इस दौरान उन्होंने एम्स्टर्डम सेक्स म्यूजियम की यात्रा भी की और वहां से कुछ वस्तुएं खरीदीं. इसके बाद जब वह वापस अपने देश लौटीं तो उन्होंने ट्रिप की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिया, बस यहीं से उनकी परेशानी शुरू हो गई.

Obscene Material Publish करना अपराध

तस्वीरें पोस्ट करने के कुछ समय बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अब वह मुकदमे का सामना कर रही हैं. तुर्की में अश्लील समझी जाने वाली सामग्री के प्रकाशन को अपराध माना जाता है. दोषी पाए जाने पर जुर्माने के साथ-साथ तीन साल की जेल भी हो सकती है. स्टाग्राम पर लगभग 600,000 फॉलोअर्स वालीं Merve Taskin का कहना है कि उन्होंने केवल मजाक के लिए फोटो शेयर की थीं, उनका उद्देश्य कानून का उल्लंघन करना बिल्कुल नहीं था.

इन Pictures से भड़की Turkey सरकार

मर्व तास्किन ने कहा, ‘मैं अपना 22वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने गई थी. एम्स्टर्डम सेक्स म्यूजियम देखना मेरी लिस्ट में शामिल था. वहां सेक्स टॉयज की बिक्री की कुछ तस्वीरें मैने अपने कैमरे में कैद की थीं और उन्हें ही मजाक के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. मैंने केवल मजाक में ऐसा किया था, मेरा और कोई उद्देश्य नहीं था. फिर भी जो कुछ उसका मुझे दुख है’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post San Francisco की सड़कों पर AK-47 लहराती दिखी महिला, CCTV फुटेज के आधार पर Police ने शुरू की जांच
Next post महिला की बगल से निकलने लगा दूध, वजह जानकर डॉक्टर भी हैरान
error: Content is protected !!