August 6, 2021
शहर के टीकाकरण केंद्रों में तकनीकी दिक्कतों के कारण लोग हो रहे परेशान
बिलासपुर. बिलासपुर शहर और जिले में चल रहे वैक्सीनेशन के काम को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों ने एक तरह से भगवान भरोसे ही छोड़ रखा है। ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि शहर के वैक्सीनेशन सेंटरों में तात्कालिक तौर पर नजर आने वाली व्यावहारिक दिक्कतों को हल करने के मामले में अपेक्षित तत्परता नहीं बरती जाती। किस सेंटर में वैक्सीन लगाने के लिए आने वालों को क्या क्या परेशानियां हो रही हैं..? और उन्हें तत्काल दूर करने के लिए क्या करना चाहिए..? इन सबसे, बड़े अधिकारी पूरी तरह बेखबर रहते हैं। उदाहरण के रूप में आज क्रांति नगर मंदिर भवन में पहुंचने वाले लोगों में से बहुत से लोगों को इसी वजह से काफी निराश होना पड़ा और बिना वैक्सीन लगाए वापस जाना पड़ा। इस सेंटर में कोविन पोर्टल के माध्यम से ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल में आने के पश्चात भी वह जनरेट नहीं हो रहा था। अलग-अलग आईडी, आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड देने के पश्चात भी यहां मात्र कुछ लोगों को ही वैक्सीन लग पाई जबकि अनेक लोगों को निराश होकर घर लौटना पड़ा। वैक्सीन सेंटर के कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा कई बार प्रयास करने के बाद भी अनेक लोग वैक्सीन नहीं लगा पाए। ऐसी बात नहीं है कि इस तरह की समस्या केवल आज ही और वह भी मात्र एक सेंटर में आई हो।शहर में रोज किसी न किसी सेंटर में, किसी न किसी प्रकार की परेशानियां और समस्याएं खड़ी होती हैं। जिनके कारण वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचने वाले लोगों को काफी संत्रास झेलना पड़ता है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के बड़े ओहदेदार अधिकारियों को वेक्सीनेशन के लिए केवल फरमान जारी करने की बजाय सभी वेक्सीनेश सेंटरों पर तत्परता से निगरानी की ऐसी ठोस व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे किसी भी वेक्सीन सेंटर में कोई समस्या अथवा तकनीकी दिक्कत होने पर उसका तुरंत निदान किया जाकर, लोगों को परेशान होने से बचाया जा सके।