November 23, 2024

James Anderson टेस्ट विकेटों के मामले में निकले आगे, तो Anil Kumble ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन


नई दिल्ली. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने शुक्रवार के दिन टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया. वो इस फॉर्मेट में विकेट लेने के मामले में भारत के अनिल कुंबले (Anil Kumble) से आगे निकल गए हैं, यही नहीं जिम्मी टेस्ट इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले बॉलर बन गए हैं.

टेस्ट में टॉप 3 विकेट टेकर बने

टेस्ट क्रिकेट में 38 साल के जेम्स एंडरसन (James Anderson) के अब 621 विकेट हो चुके हैं जबकि अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने इस फॉर्मेट में 619 विकेट हासिल किए थे. जिम्मी से आगे सिर्फ 2 गेंदबाज हैं. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने 800 और शेन वॉर्न (Shane Warne) ने 708 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं.

कुंबले ने दी मुबारकबाद

अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने खुद का रिकॉर्ड तोड़े जाने पर जेम्स एंडरसन (James Anderson)को मुबारकबाद दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिया, ‘मुबारक हो जिम्मी, ये देखना बेहतरीन एक कि एक तेज गेंदबाज यहां तक पहुंचा है, लेजेंड.’ गौरतलब है कि जेम्स टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.

नॉटिंगघम में जिम्मी का कहर

नॉटिंगघम टेस्ट (Nottingham Test) के दौरान भारत की पहली पारी में जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसमें केएल राहुल (KL Rahul), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), विराट कोहली (Virat Kohli) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post KL Rahul में दिखती है Rahul Dravid की झलक! भारत के इस दिग्गज ने की तुलना
Next post Sonali Bendre ने पहनी 20 साल पुरानी जैकेट, एक्ट्रेस के इस रिपीट फैशन पर यूं किया लोगों ने कमेंट
error: Content is protected !!