बहतराई अटल आवास में मेयर यादव ने किया निरीक्षण साफ-सफाई और स्टीट लाइट लगाने के निर्देश
बिलासपुर. अटल आवास के रह रहें लोगो की लगातार नगर निगम विकास भवन के अधिकारियों के पास शिकायत आ रही थी पिछले दिनों उन्होने महापौर और आयुक्त के नाम ज्ञापन देकर बताया था कि अटल आवास में साफ सफाई नहीं हो पा रही हैं। साथ ही यहां बिजली पानी की भी समस्या है। जिसके बाद महापौर रामशरण यादव और सभापति श्ोख नजीरूद्दीन बहतराई मौसम विभाग के कार्यालय और निखिल आश्राम स्थित अटल आवास का निरीक्षण करने पहंुचें यहां गोड़पारा के सफाई कर्मचारियों के वहां से हटाकर बसाया गया है। लोगो ने महापौर को समस्या बताते हुए कहा कि हमें शहर के बीच बसा दिजिए यहां साफ-सफाई नहीं हो पा रही है। महापौर ने कहा कि पूरे शहर की सफाई आप लोग करते है। ऐसे में अपने घरों के आस-पास की भी सफाई करें। जिसके बाद नगर निगम के सफाई विभाग के डॉ.ओंकार शर्मा को फोन कर जल्द ही यहां सफाई कर्मी भ्ोज कर पूरे क्ष्ोत्र में सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया साथ ही सब इंजिनीयर एसके मानिक से नाली जाम क्यो हो रही है। इसकी जानकारी ली तो पता चला कि नाली का पानी हाउसिंग बोर्ड के कॉलोनी प्रबंधन अपने ओर नहीं जाने दे रहें है। जिसके कारण पानी जमा हो रही है। ऐसे में महापौर यादव ने कहा कि उनकी कालोनी की पानी भी तो हमारे नगर निगम सीमा क्ष्ोत्र के मुरूम खदन की ओर जाती है। यदि वो हमारे अटल आवास के नाली को जुड़ने नहीं दे रहें तो उनकी नाली का पानी भी नगर निगम सीमा में न जाने दो। इस संबंध में महापौर ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के प्रबंधन से बात कर नाली का पानी जोड़ आगे जाने दे इस संबंध में निर्देशित किया साथ ही लोगो ने महापौर को बताया कि हमारे क्षेत्र में स्टीट लाईट नहीं जलती जिसके कारण रात में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। महापौर रामशरण यादव ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल यहां के स्टीट लाईट को सुधारे ताकि लोगो की समस्या दूर हो सकें। इस दौरान एमआईसी अजय यादव, निगम अधिकारी पी.के.पंचायती, अजय श्रीवास्तव, एस.के. माणिक , अनिल वासु, आशीष पांडे, नरेंद्र चित्रकार नागौर, ठेकेदार सुशांत राय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित अटल आवास के लोग मौजूद रहें।