Pratigya फेम Anupam Shyam का निधन, इस वजह से हुई मौत


नई दिल्ली. एक वक्त था जब ‘प्रतिज्ञा’ (Pratigya) सीरियल सबका फेवरेट था. शो में सबसे चहेता किरदार ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ का था, जिसे अनुपम श्याम (Anupam Shyam) ने निभाया था. बीती रात अनुपम श्याम का निधन हो गया. अभिनेता अनुपम श्याम मुंबई के लाइफलाइन मेडिकेयर हॉस्पिटल में पिछले चार दिन से एडमिट थे. अनुपम श्याम का मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण निधन हो गया है.

बीते 4 दिनों से थे अस्पताल में भर्ती

अनुपम श्याम (Anupam Shyam) के निधन की खबर मिलते ही एक्टर यशपाल शर्मा अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुझे पता चला की उनका निधन हो गया. इस लिए मैं दौड़ा चला आया तो पता चला कि उनकी सांसे चल रही थीं. बाद में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित किया. बीते 4 दिनों से वो अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें हाई ब्लड शुगर की समस्या थी और वो अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग के दौरान इंजेक्शन लिया करते थे.’

सुबह 11.30 बजे के करीब होगा अंतिम संस्कार

परिवार ने बताया कि सुबह अनुपम श्याम (Anupam Shyam) के शव को न्यू दिंडोशी म्हाडा कॉलोनी घर लेकर जाएंगे और सुबह ही 11.30 बजे के आसपास उनका अंतिम संस्कार हब मॉल के सामने स्मशान घाट पर किया जाएगा. अभिनेता को टेलीविजन और फिल्मों में कई लोकप्रिय किरदारों के लिए जाना जाता है.

‘प्रतिज्ञा 2’ में आ रहे थे नजर

अभिनेता अनुपम श्याम (Anupam Shyam) को ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका निभाने के बाद खूब पॉपुलैरिटी मिली. फिलहाल, वो ‘प्रतिज्ञा 2’ (Pratigya 2) में काम करते नजर आ रहे थे. अनुपम श्याम ने कई और सीरियल्स में काम किया, जैसे ‘क्योंकी, जीना इसी का नाम है’, ‘अमरावती की कथायें’, ‘हम ने ली है शपथ’ और ‘डोली अरमानों की’. इन लोकप्रिय शोज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाएं रही हैं.

‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ जैसी फिल्मों में किया काम

अनुपम श्याम (Anupam Shyam) ने ‘परजानिया’, ‘बैंडिट क्वीन’, ‘लगान’, ‘दिल से’, ‘नायक: द रियल हीरो’ और ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!