November 24, 2024

Jio के साथ पार्टनरशिप कर Nokia ने लॉन्च किया धमाकेदार Phone, दो दिन तक चलेगी बैटरी, जानिए Offers


एचएमडी ग्लोबल ने आज भारत में चार नए नोकिया स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की. कंपनी ने नए नोकिया फोन पर ऑफर के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है जिसमें Nokia C01 Plus, Nokia C30, Nokia G10 और Nokia C20 Plus शामिल हैं. HMD Global ने यह भी पुष्टि की कि वह जल्द ही भारत में अपना पहला 5G फोन Nokia XR20 लॉन्च करेगी. गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की योजना Nokia C30 के भारत-स्पेसिफिक वर्जन को Android 11 के साथ पेश करने की भी है.

Nokia C20 Plus की कीमत

घोषित किए गए नए Nokia फोनों में Nokia C20 Plus को भारत में खरीदा जा सकता है. कंपनी ने अभी तक अन्य नोकिया स्मार्टफोन्स की उपलब्धता के विवरण की घोषणा नहीं की है. Nokia C20 Plus, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है. वहीं 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. स्मार्टफोन आधिकारिक Nokia India वेबसाइट, Reliance Digital, Jio Point आउटलेट्स और रिटेल स्टोर्स के माध्यम से उपलब्ध है.

Nokia C20 Plus पर ऑफर्स

Nokia और Jio के बीच पार्टनरशिप टेलिकॉम ग्राहकों को Nokia C20 Plus पर 10% की छूट का लाभ उठाने की अनुमति देगी. Jio ग्राहकों के लिए 4,000 रुपये के लाभ भी हैं.

Nokia C20 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C20 Plus में 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले है, और यह Android 11 (Go एडिशन) पर चलता है.  स्मार्टफोन को दो साल के सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त होगा. कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज पर यह फोन दो दिन तक चलेगा. Nokia C20 Plus Unisoc SC9863a प्रोसेसर द्वारा संचालित है, और यह 4,950mAh की बैटरी पैक करता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए Nokia C20 Plus में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वैक्‍सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी ऐसे लोगों पर मंडराता रहेगा हमेशा खतरा, जानें सभी सवालों के जवाब
Next post Infinix ने लॉन्च किया जबरदस्त Smartphone, 2 दिन तक चलेगी बैटरी, 3D ब्यूटी मोड में खींचेगा Photo
error: Content is protected !!