मोहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाए


बिलासपुर. मोहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाए। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में यह अपील की गई। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी बी.एस.उईके की अध्यक्षता में 10 अगस्त 2021 को मंथन सभाकक्ष में मोहर्रम पर्व के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। मोहर्रम का त्यौहार 11 अगस्त से 20 अगस्त तक मनाया जाएगा। मोहर्रम के अहम दिन 17 अगस्त, 19 अगस्त तथा विसर्जन 20 अगस्त को होगा। कार्यक्रम स्थल पर मास्क, सैनेटाईजर अनिवार्य रूप से रखना होगा। मोहर्रम के समापन के दिन सिम्स से जूना बिलासपुर तक एकांगी मार्ग रखा जाएगा। ताजियों का विसर्जन मरीमाई कब्रिस्तान में होगा। इस दौरान पुलिस विभाग को पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात करने के निर्देश दिए गए। समस्त आयोजकों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। लाउड स्पीकर नियंत्रित ध्वनि में सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन का पालन करते हुए चलाने की अनुमति होगी। पर्व के दौरान पुलिस विभाग को समस्त चैक-चैराहों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने, व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने की चाक चैबंद व्यवस्था की जिम्मेदारी, नगर पालिक निगम को साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था एवं विसर्जन के दिन तीन बार जल की आपूर्ति, फायर बिग्रेड की व्यवस्था, विद्युत विभाग को बिजली की आपूर्ति निरंतर करने, सिम्स एंव जिला अस्पताल को आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु एम्बुलेंस, चिकित्सकों एवं अन्य सहयोगी कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप, डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी, महेश शर्मा, शांति समिति के सदस्य नगर निगम सभापित शेेख नजरूद्दीन, फिरोज कुरैशी, हबीब मेमन, शब्बीर खान, इकबाल हुसैन, संतोष कौशल, मोहम्मद फराज खान सहित अन्य सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!