आरपीएफ बिलासपुर में पकड़ा आर्म्स एक्ट का आरोपी


बिलासपुर. मंगलवार को रेलवे स्टेशन बिलासपुर में समय करीबन 19:00 बजे  सुचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति बिलासपुर स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 01 चाम्पा छोर में खंजर लहराकर यात्रियों को डरा धमका रहा है | सुचना प्राप्ति पर  मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब मण्डल बिलासपुर महोदय के निर्देशन में गठित टीओपीबी टास्क टीम नं 01 बिलासपुर के उप निरक्षक आर.एस.मिश्रा मातहत सम्पूर्ण टास्क टीम  तथा उप निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात स्टॉप के द्वारा  जीआरपी /बिलासपुर को सूचित कर उनके साथ संयुक्त टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर घेराबंदी कर हथियार लहराने वाले व्यक्ति को पकड़कर उसके पास से धारदार मजबूत लोहे का लगभग 15 इंच का खंजर बरामद किया गया जिसे पूछताछ पर अपना नाम संतोष पाल पिता जगत पाल उम्र -28, निवासी – अकलतरा रोड, वार्ड क्रमांक -14 थाना जांजगीर, जिला – जांजगीर-चाम्पा (छ. ग) बताया |तब उक्त आरोपी को मौके कि कार्यवाही कर जीआरपी थाना बिलासपुर ले जाकर उसके विरुद्ध  जीआरपी/बिलासपुर अपराध क्रमांक 45/21 दिनांक 10.08.21 धारा 25(ख) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया | दिनांक 11.08.21 को उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश किया जायेगा |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!