August 13, 2021
रिवर व्यू में बदमाश युवकों ने की आतिशबाजी, छलनी हुआ तिरंगा
बिलासपुर. रिवर व्यू मार्ग में जन्म दिन मनाने एकत्र हुए युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इन युवकों ने जन जीवन को खतरे में डालते हुए आतिशबाजी भी की। इस दौरान इन युवकों ने हो हुल्लड करते हुए रिवर व्यू की शान तिरंगे को भी छति पहुचाई। आतिशबाजी करने के दौरान इन युवकों ने आव देखा न ताव सीधे तिरंगे के निकट खड़े होकर उत्पात मचाने लगे। फटाखे की चिंगारी से तिरंगा झंडे में छेद होना बताया जा रहा है। घटना के बाद सभी युवक मोके से फरार हो गए हैं। मामले की जांच करवाई में पुलिस जुट गई है। शहर में कानून व्यवस्था तार तार हो रही। पुलिस की कार्यप्रणाली का कोई असर नहीं दिख रहा है। शहर के गली कूचों में हर रोज मुख्य मार्ग को बाधित कर जन्मउत्सव मनाया जा रहा। आतिशबाजी की जा रही हैं। विस्फोटक बम फटाखे को लाइन से जमाकर पेट्रोल डालकर आग लगाया दिया जाता है, जिसके चलते लोग दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। रसूखदार युवक का जन्मदिन हर चौक चौराहे में हो हुल्लड के साथ मनाने की एक नई परम्परा की शुरूआत हो चुकी है। कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों को शख्त कार्यवाही नहीं होने के कारण इन युवकों का हौसला दिन ब दिन बढ़ रहा है।