Shavasana योग को करते ही दूर भाग जाती है Kareena Kapoor की थकान, मिलते हैं इतने सारे फायदे

करीना कपूर अपने शरीर को एक योग मुद्रा के जरिए स्कैन करती हैं। इसे करने से आपके मेंटल और फिजिकल हेल्थ में सुधार होता है।

सेलिब्रिटी 40 पार के बाद भी की उम्र में भी जवान दिखती है जबकि आम महिला इस एज में खुद को बूढ़ा कहने से नहीं हिकचिताती। मलाइका को ही ले लीजिए जो 47 की उम्र में भी अपनी खूबसूरती को एक 28 से 30 वर्षीय युवा गर्ल की तरह बरकरार रखे हुए हैं। वहीं 2 बच्चों की मां करीना एक बार फिर अपने शेप में धीरे-धीरे आ रही हैं। सेलेब्स के जवां दिखने का राज सिर्फ वेशकीमती प्रोडक्ट्स और अच्छा खान-पान ही नहीं बल्कि उनकी मेहनत भी है।

फिर चाहे वो योग के जरिए की गई हो या फिर जिम का टफ फिटनेस वर्कआउट हो। बॉलीवुड की बेबो तो आए दिन ही अपने वर्कआउट को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे लेटे हुई मुद्रा वाला योगासन करते दिखीं। बेबो के इस पोस्चर पर विशेषज्ञों का कहना है कि मुद्रा बेहद आसान लगती है, लेकिन पूरी तरह से इसका अभ्यास करना सबसे कठिन है। तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या इस पोस्चर की खासियत और क्यों करना चाहिए ये योग।

​खुद को कूल रखने के लिए शवासन मुद्रा करती हैं करीना

योग न सिर्फ शारीरिक रूप से आपको फिट रखता है बल्कि ये मानसिक तौर भी ये आपके मूड को हल्का करता है। योग करने से फिजिकल और मेंटल दोनों ही सेहत लाभ मिलते हैं। हालांकि, अपने योग प्रैक्टिस को लगातार जारी रखने के लिए एक अनुकूल माहौल का होना भी जरूरी है। शरीर को ठंडा करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है शवासन योग मुद्रा जिसे लाश मुद्रा (corpse pose) भी कहा जाता है।

इसमें आपको मानो एक मुर्दे की तरह शांत चित पड़ा रहना होता है। करीना उसी मुद्रा में हैं जिसे कर पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है। बेबो की ये तस्वीर उनकी योग ट्रेनर अंशुका परवानी ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है। अंशुका ने कैप्शन में लिखा, ‘इससे ज्यादा कभी शांति नहीं मिलती जितनी कि इस योग मुद्रा से मिली है। शवासन हर अभ्यास के बाद जरूरी है।’

क्यों करना चाहिए शवासन?

योग प्रशिक्षक मानते हैं कि ये मुद्रा संपूर्ण मनो-शारीरिक प्रणाली (Psycho-physiological system) को एक साथ आराम करने में मदद करती है। जब आप अपने योग सेशन को समाप्त करते हैं तो इसे करना सबसे अच्छा है। क्योंकि इससे पूरे शरीर को रिलेक्स मिलता है और दिमाग हल्का हो जाता है। साथ ही ये योग शरीर में जागरूकता विकसित करने में मदद करती है। इसे करने से आप अपने मन और इंद्रियों को कंट्रोल कर सकते हैं।
​शवसान को करने से स्कैन हो जाता है शरीर

करीना के अनुसार, कुछ चीजें हैं जिन्हें आप कर सकते हैं। इसे करते हुए हर सांस पर ध्यान केंद्रित करें और मानसिक रूप से खुद को स्कैन करें ताकि होशपूर्वक तनाव को दूर किया जा सके। इसके लिए कोई सही या गलत ड्यूरेशन नहीं है, यानी आप जितना देर इस मुद्रा में रह सकते हैं रहें।

​मेंटल-फिजिकल स्वस्थ्य में सुधार करने में है मददगार

योग शिक्षक के अनुसार, यह शरीर को तनाव मुक्त करने में मदद करता है। साथ ही आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार करता है। इस योग मुद्रा को करने से आध्यात्मिक जागृति और उच्च चेतना को भी बढ़ावा मिलता है। योग ट्रेनर सुझाव देते हैं कि डॉक्टर्स को भी अपने शरीर और दिमाग को आराम देने के लिए एक प्रभावी कसरत के बाद शवासन करना चाहिए।
​कैसे करें शवासन?

  • अपने पैरों को एक से दो फीट की दूरी पर एक आरामदायक स्थिति में फैलाएं। एड़ियों को एक दूसरे के सामने रखते हुए पंजों को बाहर की ओर रखें।
  • हाथों को शरीर से थोड़ा दूर रखें। हथेलियों को ऊपर यानी आकाश की ओर मोड़ें।
  • गर्दन को आराम दें।
  • अपनी आंखें बंद रखें। सामान्य रूप से सांस लेते हुए, शरीर पर ध्यान केंद्रित करें।
  • फिर शरीर के प्रत्येक अंग पर ध्यान देना शुरू करें और उसे शिथिल छोड़ दें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!