Shavasana योग को करते ही दूर भाग जाती है Kareena Kapoor की थकान, मिलते हैं इतने सारे फायदे
करीना कपूर अपने शरीर को एक योग मुद्रा के जरिए स्कैन करती हैं। इसे करने से आपके मेंटल और फिजिकल हेल्थ में सुधार होता है।
सेलिब्रिटी 40 पार के बाद भी की उम्र में भी जवान दिखती है जबकि आम महिला इस एज में खुद को बूढ़ा कहने से नहीं हिकचिताती। मलाइका को ही ले लीजिए जो 47 की उम्र में भी अपनी खूबसूरती को एक 28 से 30 वर्षीय युवा गर्ल की तरह बरकरार रखे हुए हैं। वहीं 2 बच्चों की मां करीना एक बार फिर अपने शेप में धीरे-धीरे आ रही हैं। सेलेब्स के जवां दिखने का राज सिर्फ वेशकीमती प्रोडक्ट्स और अच्छा खान-पान ही नहीं बल्कि उनकी मेहनत भी है।
फिर चाहे वो योग के जरिए की गई हो या फिर जिम का टफ फिटनेस वर्कआउट हो। बॉलीवुड की बेबो तो आए दिन ही अपने वर्कआउट को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे लेटे हुई मुद्रा वाला योगासन करते दिखीं। बेबो के इस पोस्चर पर विशेषज्ञों का कहना है कि मुद्रा बेहद आसान लगती है, लेकिन पूरी तरह से इसका अभ्यास करना सबसे कठिन है। तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या इस पोस्चर की खासियत और क्यों करना चाहिए ये योग।
इसमें आपको मानो एक मुर्दे की तरह शांत चित पड़ा रहना होता है। करीना उसी मुद्रा में हैं जिसे कर पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है। बेबो की ये तस्वीर उनकी योग ट्रेनर अंशुका परवानी ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है। अंशुका ने कैप्शन में लिखा, ‘इससे ज्यादा कभी शांति नहीं मिलती जितनी कि इस योग मुद्रा से मिली है। शवासन हर अभ्यास के बाद जरूरी है।’
मेंटल-फिजिकल स्वस्थ्य में सुधार करने में है मददगार
- अपने पैरों को एक से दो फीट की दूरी पर एक आरामदायक स्थिति में फैलाएं। एड़ियों को एक दूसरे के सामने रखते हुए पंजों को बाहर की ओर रखें।
- हाथों को शरीर से थोड़ा दूर रखें। हथेलियों को ऊपर यानी आकाश की ओर मोड़ें।
- गर्दन को आराम दें।
- अपनी आंखें बंद रखें। सामान्य रूप से सांस लेते हुए, शरीर पर ध्यान केंद्रित करें।
- फिर शरीर के प्रत्येक अंग पर ध्यान देना शुरू करें और उसे शिथिल छोड़ दें।